IPL 2020: KKR के पूर्व स्पिनर ने बताया आखिर क्यों कार्तिक को ही कप्तान रहना चाहिए
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ हाई-स्कोरिंग मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की हार के बाद से टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक पर सवाल उठने लगे हैं। KKR फैंस लगातार मांग कर रहे हैं कि कार्तिक की जगह इयोन मोर्गन को टीम का कप्तान बनाया जाए। हालांकि, KKR और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग का मानना है कि कप्तानी में बदलाव नहीं होना चाहिए और उन्होंने इसका कारण भी समझाया है।
कार्तिक को करना चाहिए मोर्गन की स्किल का इस्तेमाल- हॉग
अपने यूट्यब चैनल पर अपलोड किए गए एक वीडियो पर किए गए एक कमेंट के जवाब देते हुए हॉग ने लिखा कि कार्तिक को मोर्गन के अनुभव का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने लिखा, "मैं मोर्गन को कप्तान बनाने के मूव को पसंद करूंगा। मोर्गन शानदार कप्तान हैं और उनके जैसे खिलाड़ी की स्किल का आप जरूर फायदा लेना चाहेंगे। कार्तिक अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें मोर्गन की स्किल का इस्तेमाल करना चाहिए।"
हॉग ने बताया मोर्गन को कप्तान नहीं बनाने का कारण
हॉग ने आगे समझाते हुए कहा कि यदि मोर्गन को कप्तान बनाया जाता है तो यदि उनकी फॉर्म अच्छी नहीं भी रही तो भी वह चार में से एक विदेशी खिलाड़ी बने रहेंगे। उन्होंने कहा, "आपको ध्यान रखना होगा कि आपकी टीम में केवल चार विदेशी खिलाड़ी खेल सकते हैं। कप्तान रहने पर मोर्गन को टीम से बाहर करना कठिन होगा। कार्तिक को कप्तान बनाए रखिए और उन्हें मोर्गन का लाभ लेने दीजिए।"
पिछले सीजन से ही खराब रहा है कार्तिक का कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर प्रदर्शन
2018 में KKR के कप्तान बनने वाले कार्तिक ने कप्तान के तौर पर टीम को 34 में से 17 मैच जिताए हैं। कप्तान के तौर पर पहले सीजन उनकी टीम क्वालीफायर-2 में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई थी। हालांकि, पिछले सीजन KKR प्ले-ऑफ में भी नहीं पहुंच सकी थी। KKR ने 14 में से आठ मुकाबले गंवाए थे। कार्तिक ने पिछले सीजन 14 मैचों में केवल 253 रन बनाए थे।
CSK के खिलाफ मैच से पहले दबाव में होंगे कार्तिक
आज KKR को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबला खेलना है और उससे पहले कप्तान कार्तिक पर काफी दबाव होगा। उन्होंने लगातार सुनील नरेन को मौका दिया है, लेकिन नरेन सफल नहीं रहे हैं औऱ टीम की ओपनिंग पर काफी प्रभाव पड़ा है। इसके अलावा इयन मोर्गन के बल्लेबाजी क्रम पर भी उन्हें ध्यान देना होगा और कोशिश करनी होगी कि मोर्गन को चार नंबर पर बल्लेबाजी कराई जाए।