बॉक्सिंग-डे टेस्ट: विराट कोहली पर लगा जुर्माना, सैम कोंस्टास के साथ की थी धक्का-मुक्की
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास के बीच धक्का-मुक्की हुई थी। अब इस विवाद में भारतीय दिग्गज कोहली पर कारवाई की गई है। बॉक्सिंग-डे टेस्ट में हिस्सा ले रहे कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ-साथ कोहली ने अपनी गलती स्वीकार भी कर ली है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
क्या है पूरा मामला?
ऑस्ट्रेलिया की पारी के 10 ओवर खत्म होने के बाद कंगारू टीम ने 44 रन बनाए थे। इसके बाद बल्लेबाजी कर रहे कोंस्टास एक छोर बदलकर दूसरे छोर पर जा रहे थे। इस दौरान कोहली तेजी से चलते हुए आए और कोंस्टास को धक्का दे दिया। इसके बाद युवा बल्लेबाज ने गुस्से में कोहली को कुछ बोला जिसके बाद भारतीय दिग्गज ने भी उनको जवाब दिया। इस बीच ख्वाजा और अंपायर जल्द वहां पहुंचे और दोनों को समझाकर अलग किया।
मैच प्रतिबंध से बच गए कोहली
मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के साथ सुनवाई के बाद, कोहली ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और कोंस्टास के साथ विवाद के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत काट लिया गया। इसके साथ-साथ कोहली के खाते में एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है, जिसका अर्थ है कि उन पर कोई निलंबन नहीं होगा। बता दें कि ICC के नियमों के मुताबिक, अगर खिलाड़ी को 3 या अधिक डिमेरिट अंक दिए जाते हैं तो उस पर प्रतिबंध लगता है।
कोंस्टास ने लगाया अर्धशतक
अपनी डेब्यू पारी में कोंस्टास ने 65 गेंद में 60 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। इस युवा बल्लेबाज को रविंद्र जडेजा ने आउट किया। 19 वर्ष और 85 दिन की उम्र में कोंस्टास ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट अर्धशतक बनाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। उनसे आगे इस सूची में सिर्फ इयान क्रेग हैं, जिन्होंने 17 साल और 240 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था।
ऑस्ट्रेलियाई पारी बड़े स्कोर की ओर अग्रसर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 311/6 का स्कोर बनाया है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोंस्टास (60), उस्मान ख्वाजा (57), मार्नस लाबुशेन (72) और स्टीव स्मिथ (68*) ने अर्धशतक लगाए। भारत से जसप्रीत बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए। पहले दिन 86 ओवर का खेल सम्भव हो पाया। स्टम्प्स तक स्मिथ के साथ टीम के कप्तान पैट कमिंस (8) मौजूद हैं।