Page Loader
अहमदाबाद टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई फैंस को नहीं मिला टिकट, इस तरह मदद करेगी ऑस्ट्रेलिया टीम
अपने फैंस की मदद के लिए आगे आया ऑस्ट्रेलिया (फोटो: ट्विटर/@BCCI)

अहमदाबाद टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई फैंस को नहीं मिला टिकट, इस तरह मदद करेगी ऑस्ट्रेलिया टीम

Mar 04, 2023
01:40 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तमाम फैंस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी देखने के लिए भारत आए हुए हैं। सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है, जिसके पहले दिन का टिकट कई विदेशी फैंस को नहीं मिल पाया है। ट्विटर पर ऑस्ट्रेलिया अपने फैंस के समर्थन में आया है और जानकारी दी है कि जिन फैंस को टिकट नहीं मिले हैं उनके लिए स्टेडियम में बॉक्स ऑफिस लगाया जाएगा।

टिकट

बिक चुके हैं पहले दिन के लगभग सभी टिकट

अहमदाबाद में होने वाले टेस्ट के पहले दिन के लगभग सभी टिकट बिक चुके हैं और केवल एक ही स्टैंड के कुछ टिकट बचे हुए हैं। इसके अलावा अन्य दिनों में कम से कम 4 स्टैंड में टिकट उपलब्ध हैं। टिकट के दाम 300 रुपये से शुरू होकर 2,500 रुपये तक रखे गए हैं। यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है जिसकी दर्शक क्षमता 1,32,000 है। यहां पर डे-नाइट टेस्ट भी खेला जा चुका है।

ट्विटर पोस्ट

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा किया गया ट्वीट