रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी के मुरीद हुए गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे, बताया मैच विजेता
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कई रिकॉर्ड बनाए।
मुकाबले में उन्होंने 12 विकेट लिए। वह भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं।
गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे ने अश्विन की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा, "अश्विन हमारे महानतम मैच विजेताओं में से एक हैं। जिस तरह से उन्होंने वर्षों से हमें मैच जिताए हैं वह अविश्वसनीय है। इससे ज्यादा और मैं क्या कहूं।"
रोहित शर्मा
रोहित बोले- अश्विन को कुछ बताने की जरूरत नहीं
रोहित शर्मा ने मैच जीतने के बाद कहा, "अश्विन लंबे समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें बताने के लिए बहुत कुछ नहीं होता है। उन्हें इस तरह की पिचों का काफी अनुभव है।"
अश्विन ने अपने करियर की 352 पारियों में 25.67 की औसत और 3.36 की इकॉनमी से 709 विकेट चटकाए हैं।
भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 401 मैच की 499 पारियों में 953 विकेट लिए थे।