IPL 2020: इस बार कितनी मजबूत है RCB की गेंदबाजी? पढ़ें पूरा विश्लेषण
2016 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाइनल में पहुंचने के बाद से रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर (RCB) का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। टीम में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज बल्लेबाज तो मौजूद हैं, लेकिन गेंदबाजी उनकी हर सीजन कमजोरी साबित होती है। इस सीजन RCB ने कुछ अच्छे गेंदबाज साइन किए हैं। आइए जानते हैं इस साल RCB की गेंदबाजी की मजबूती और कौन से गेंदबाज हो सकते हैं उनके मुख्य हथियार।
युवा सैनी के साथ स्टेन और रिचर्डसन करेंगे तेज गेंदबाजी की अगुवाई
पिछले सीजन 11 विकेट के साथ RCB के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे नवदीप सैनी से इस सीजन भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इस बार सैनी का साथ देने के लिए ऑस्ट्रेलिया के केन रिचर्डसन और दक्षिण अफ्रीका अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन मौजूद होंगे। श्रीलंका के इसुरु उदाना भी अपनी स्लोवर गेंदों के साथ UAE की पिचों पर प्रभाव छोड़ना चाहेंगे।
स्पिन गेंदबाजी में नहीं हैं अच्छे विकल्प
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल स्पिन गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे, लेकिन उनके अलावा टीम में कोई और भरोसेमंद स्पिनर नहीं मौजूद है। टीम में मौजूद दो अन्य स्पिनर्स वाशिंग्टन सुंदर और पवन नेगी हैं जिनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही है। सुंदर ने पिछले दो सीजन में खेले 10 मैचों में केवल आठ तो वहीं नेगी ने पिछले दो सीजन के नौ मैचों में केवल चार विकेट लिए हैं और इस दौरान दोनो की इकॉनमी काफी ज़्यादा रही है।
तेज गेंदबाजी में नहीं है बढ़िया गहराई
तेज गेंदबाजी में RCB के पास उमेश यादव, मोहम्मद सिराज़ और क्रिस मॉरिस जैसे गेंदबाज हैं, लेकिन ये सभी काफी ज़्यादा महंगे साबित हुए हैं। सिराज ने अब तक तीन सीजन खेले हैं और तीनो में ही उनकी इकॉनमी नौ के करीब या उससे ज़्यादा की रही है। यादव ने पिछले सीजन आठ विकेट लिए थे, लेकिन उनकी इकॉनमी भी 9.80 की रही थी। मॉरिस विकेट तो ले सकते हैं, लेकिन रन रोकने में कामयाब नहीं हो पाते हैं।
टीम में नहीं हैं मैच जिताउ ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर के तौर पर RCB के पास शिवम दूबे, पवन देशपांडे, वाशिंग्टन सुंदर, मोईन अली, शाहबाज अहमद, क्रिस मॉरिस, गुरकीरत मान और पवन नेगी हैं। मोईन अली को हटा दिया जाए तो टीम में कोई ऐसा ऑलराउंडर नहीं है जिस पर दोनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन करके मैच जिताने का भरोसा किया जा सके। देशपांडे और शाहबाज का यह पहला सीजन होगा तो वहीं सुंदर और नेगी बल्ले तथा गेंद दोनों से सफल नहीं रहे हैं।