IPL 2020: इस बार कितनी मजबूत है CSK की गेंदबाजी? पढ़ें पूरा विश्लेषण
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खिताब को तीन बार जीत चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने हर सीजन निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया है। उनके बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे उनकी टीम का बैलेंस होता है। CSK अपने मुख्य खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखती है और युवा खिलाड़ियों को भी मौका देती है। टीम की गेंदबाजी हमेशा मजबूत रही है। आइए जानते हैं इस सीजन CSK की गेंदबाजी कितनी मजबूत है और उनके मुख्य गेंदबाज कौन होंगे।
ताहिर और चहर होंगे टीम के मुख्य गेंदबाज
पिछले सीजन 17 मैचों में 26 विकेट हासिल करके पर्पल कैप विजेता रहने वाले इमरान ताहिर एक बार फिर टीम के मुख्य गेंदबाज होंगे। ताहिर का साथ देने के लिए तेज गेंदबाजी दीपक चहर मौजूद होंगे। चहर ने पिछले सीजन 22 विकेट लिए थे और तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। चहर लगभग आठ महीनों से क्रिकेट नहीं खेले हैं और उन्हें लय पकड़ने में थोड़ा समय लग सकता है।
CSK के पास हैं क्वालिटी तेज गेंदबाज
शार्दुल ठाकुर, लुंगी न्गीदी, जोश हेजलवुड, केएम आसिफ और मोनू कुमार के रूप में CSK के पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं। हेजलवुड और मोनू दोनों के लिए यह IPL का पहला सीजन होगा, लेकिन दोनों ही अपनी सटीक लाइन और लेंथ के लिए जाने जाते हैं। ठाकुर के पास 36 IPL मैचों का अनुभव है तो वहीं आसिफ और न्गीदी का भी अब तक का प्रदर्शन सही रहा है।
टीम में मौजूद हैं कई बेहतरीन स्पिनर्स
ताहिर के अलावा CSK के पास हरभजन सिंह, पीयूष चावला, मिचेल सैंटनर और आर साई किशोर जैसे स्पिनर्स मौजूद हैं। हरभजन ने पिछले सीजन 16 चटकाए थे। चावला IPL के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं और अब तक 150 विकेट ले चुके हैं। वहीं सैंटनर चतुराई भरी गेंदबाजी करना जानते हैं। किशोर ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था। UAE की धीमी पिचों पर CSK स्पिन को हथियार बनाने की कोशिश करेगी।
वाटसन और ब्रावो करेंगे ऑलराउंडर्स की अगुवाई
3,500 से ज़्यादा रन बना चुके और 92 विकेट ले चुके शेन वाटसन लीग के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं। सैम कुर्रन और ड्वेन ब्रावो के रूप में दो ऐसे ऑलराउंडर्स हैं जो तेजी से रन बनाने के अलावा चार ओवरों में कसी गेंदबाजी भी कर सकते हैं। रविंद्र जडेजा टीम के एक और हरफनमौला खिलाड़ी हैं जो तीनो क्षेत्र में अच्छा करने की क्षमता रखते हैं।