IPL इतिहास में 10 से अधिक मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों पर एक नजर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 संस्करण अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चुका है। अब सभी टीमों की नजर प्लेऑफ पर टिक गई है। संस्करण के शुरुआती चरण में जहां बल्लेबाजों का दबदबा रहा, वहीं दूसरे चरण में गेंदबाजों के प्रभाव से स्कोरिंग दर कम रही। टी-20 क्रिकेट में डॉट गेंद निकालना अपने आप में बड़ी बात समझी जाती है। ऐसे में आइए IPL इतिहास में 10 से अधिक मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
इरफान पठान (10 मेडन)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंद को तेजी से स्विंग कराने के लिए पहचान रखने वाले इरफान पठान ने IPL में भी अपनी छाप छोड़ी है। बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ने अपने 103 मैचों के IPL करियर में कुल 10 ओवर मेडन फेंके हैं। इस दौरान उन्होंने 7.77 की इकॉनमी रेट से कुल 80 विकेट अपने नाम किए हैं। इरफान ने अपना आखिरी IPL मुकाबला साल 2017 में खेला था। वह पावरप्ले में विकेट चटकाने में माहिर रहे हैं।
ट्रेंट बोल्ट (11 मेडन)
इस सूची में एकमात्र विदेशी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट हैं, जो वर्तमान में राजस्थान रॉयल्स (RR) से जुड़े हुए हैं। बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की अपनी काबिलियत के लिए जाना जाता है। वह मैच की शुरुआत में ही विकेट चटकाने में माहिर है। उन्होंने अपने IPL करियर के 100 मैचों में 11 ओवर मेडन फेंके हैं। इस दौरान उन्होंने 8.30 की इकॉनमी रेट से 116 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
प्रवीण कुमार (14 मेडन)
गेंद को दोनों तरफ घुमाने वाले पूर्व भारतीय गेंदबाज प्रवीण कुमार इस सूची में शीर्ष पर हैं। मध्यम गति के गेंदबाज ने हर तरह की पिच पर गेंदों को लहराकर क्रिकेट के सबसे दिग्गज बल्लेबाजों को भी परेशान कर दिया। प्रवीण ने अपने 119 मैचों के IPL करियर में कुल 14 ओवर मेडन फेंके हैं। उन्होंने 7.72 की इकॉनमी से 90 विकेट भी चटकाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी IPL मुकाबला साल 2017 में खेला था।
भुवनेश्वर कुमार (14 मेडन)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के स्टार खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार ने भी IPL में 14 मेडन ओवर फेंके हैं। उन्होंने 173 मैच खेलकर 7.51 की इकोनॉमी से 181 विकेट भी चटकाए हैं। तेज गेंदबाज दो बार पर्पल कैप पर भी कब्जा जमा चुके हैं। शुरुआती ओवर में उनके 27 IPL विकेटों की संख्या किसी भी गेंदबाज के लिए संयुक्त रूप से सबसे अधिक है। वह इस मामले में बोल्ट के साथ शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं।