
टी-20 क्रिकेट में एक टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर नजर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 15वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 80 रनों से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
इस मैच में KKR के ऑलराउंडर सुनील नरेन ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने मैच में 1 विकेट लिया। इसके साथ ही उनके टी-20 क्रिकेट में KKR के लिए 200 विकेट भी पूरे हो गए हैं।
आइए टी-20 क्रिकेट में एक टीम के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों पर नजर डालते हैं।
#1
समिट पटेल ने नॉटिंघमशायर के लिए झटके 208 विकेट
टी-20 क्रिकेट में एक टीम के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने वालों की सूची में इंग्लिश ऑलराउंडर समित पटेल पहले पायदान पर हैं।
उन्होंने इस प्रारूप में नॉटिंघमशायर के लिए 232 मैचों की 215 पारियों में करीब 26 की औसत और 7.15 की औसत से 208 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/20 विकेट का रहा है।
इसी तरह उन्होंने 200 पारियों में 26 की औसत से 4,207 रन भी अपने नाम किए हैं। इसमें 26 अर्धशतक भी शामिल है।
#2
सुनील नरेन ने KKR के लिए चटकाए 200 विकेट
सूची में नरेन दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने IPL और चैंपियंस लीग में KKR के लिए 189 मैच की 187 पारियों में 25.10 की औसत और 6.12 की इकॉनमी से 200 विकेट चटकाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल और 8 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/19 का रहा है।
इसी तरह उन्होंने 114 पारियों में 17.04 की औसत और 165.10 की स्ट्राइक रेट से 1,586 रन भी बनाए हैं।
#3
क्रिस वुड ने हैम्पशायर के लिए 199 विकेट लिए
सूची में तीसरा नंबर इंग्लिश गेंदबाज क्रिस वुड का नंबर है।
उन्होंने अपने टी-20 करियर में 205 मैच की 201 पारियों में 26.41 की औसत और 8.21 की इकॉनमी से 214 विकेट चटकाए हैं। इनमें से 199 विकेट हैम्पशायर की ओर से खेलते हुए हुए हैं।
उन्होंने टी-20 करियर में 1 बार 5 और 4 बार चार विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/32 का है, जो वैटलिटी ब्लास्ट में हैम्पशायर की ओर से खेलते हुए ही आया था।
#4
लसिथ मलिंगा ने MI के लिए झटके 195 विकेट
चौथे पायदान पर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) से खेलते हुए 195 विकेट अपने नाम किए हैं।
उन्होंने IPL में MI के लिए 122 मैचों में 19.79 की औसत और 7.14 की इकॉनमी से 170 विकेट चटकाए थे। इसमें 1 बार 5 और 6 बार चार विकेट हॉल शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/13 का रहा है।
उन्होंने चैंपियंस लीग में MI के लिए 17 मैचों में 25 विकेट चटकाए थे।