
IPL इतिहास में अपने डेब्यू मैच में 4 विकेट हाॅल लेने वाले गेंदबाजों पर नजर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से हरा दिया।
MI की जीत में 23 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज अश्विन कुमार का अहम योगदान रहा। उन्होंने डेब्यू मैच में 4 विकेट झटककर KKR को नुकसान पहुंचाया।
इसके साथ ही वह IPL डेब्यू में 4 विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। आइए IPL में डेब्यू पर 4 विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर नजर डालते हैं।
#1
शोएब अख्तर (बनाम DC, 2008)
IPL डेब्यू पर सबसे पहले 4 विकेट हॉल लेने का कारनामा पूर्व पाकिस्तान तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने किया था।
उन्होंने IPL 2008 के 35वें मैच में KKR के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स अब दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ ईडन गार्डन स्टेडियम में 11 रन देकर 4 विकेट झटके थे।
उन्होंने गौतम गंभीर (10), वीरेंद्र सहवाग (0), एबी डिविलियर्स (7) और मनोज तिवारी (9) को अपना शिकार बनाया था। उस मैच में KKR को 23 रन से जीत मिली थी।
#2
केवोन कूपर (बनाम PBKS, 2010)
सूची में दूसरा नाम वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केवोन कूपर का है।
उन्होंने IPL 2012 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से किंग्स इलेवन पंजाब अब पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 4/26 के आंकड़े दर्ज किए थे।
मैच में RR ने पहले बल्लेबाजी कर 191/4 का स्कोर बनाया। जवाब में PBKS की टीम 160/9 रन ही बना पाई।
कूपर ने पॉल वाल्थटी (13), शॉन मार्श (7), अभिषेक नायर (10) और पियूष चावला (10) के विकेट झटके थे।
#3
डेविड विसे (बनाम MI, 2015)
इस सूची में अगले खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेविस विसे हैं।
उन्होंने IPL 2015 के 16वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से MI के खिलाफ 4/33 के आंकड़े दर्ज किए थे।
मैच में MI ने पहले बल्लेबाजी कर 209/7 का स्कोर बनाया था। जवाब में RCB की टीम 191/7 रन ही बना पाई।
विसे ने पार्थिव पटेल (12), रोहित शर्मा (42), किरोन पोलार्ड (5) और अंबाती रायडू (0) को पवेलियन की राह दिखाई थी।
#4
अश्विनी कुमार (बनाम KKR, 2025)
इस सूची में चौथा नाम MI के अश्विनी का है। उन्होंने KKR के खिलाफ मैच में कुल 3 ओवर गेंदबाजी की और 4 विकेट अपने नाम किए।
उन्होंने कप्तान अजिंक्य रहाणे (11), रिंकू सिंह (17), मनीष पांडे (19) और आंद्रे रसेल (5) को पवेलियन की राह दिखाई।
इसके चलते KKR की टीम 116 रनो पर सिमट गई और MI ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
अश्विनि IPL डेब्यू पर 4 विकेट झटकने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने हैं।