टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इन गेंदबाजों ने ली हैं एक से अधिक हैट्रिक
टी-20 क्रिकेट में स्वभाविक रूप से बल्लेबाज आक्रामक शैली में बल्लेबाजी करते हैं। तेज रन गति से बल्लेबाजी करने के क्रम में गेंदबाजों को विकेट मिल जाते हैं। यही कारण है कि टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में भी गेंदबाज हैट्रिक लेने में सफल हुए हैं। अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 58 गेंदबाज कुल मिलाकर 61 हैट्रिक ले चुके हैं। इनमें से 3 गेंदबाजों ने 2-2 बार ये कारनामा किया है। आइए इन गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
लसिथ मलिंगा (2 बार)
श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज लसिथ मलिंगा ने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में मुशफिकुर रहीम, मशरफे मुर्तजा और मेहदी हसन मिराज को आउट करते हुए हैट्रिक ली थी। साल 2019 में मलिंगा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी के तीसरे ओवर में लगातार 4 गेंदों पर क्रमशः कोलिन मुनरो, हामिश रदरफोर्ड, कोलिन डी ग्रैंडहोम और रॉस टेलर के विकेट लिए थे। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2 हैट्रिक लेने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बने थे।
लगातार 4 गेंदों पर विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल हैं मलिंगा
मलिंगा लगातार 4 गेंदों पर विकेट (डबल हैट्रिक) लेने वाले चुनिंदा गेंदबाजों में से एक हैं। उनके अलावा अफगानिस्तान के राशिद खान, आयरलैंड के कर्टिस कैम्फर और वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर ही ये कारनामा चुके हैं।
टिम साउथी (2 बार)
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने 2010 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ हैट्रिक ली थी। उन्होंने ऑकलैंड में खेले गए मैच में यूनुस खान, मोहम्मद हफीज और उमर अकमल के विकेट चटकाए थे। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ब्रेट ली और जैकब ओरम के बाद हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने थे। इसके बाद 2022 में भारत के विरुद्ध उन्होंने हार्दिक पांड्या, दीपक हूडा और वाशिंगटन सुंदर को अपना शिकार बनाते हुए दूसरी हैट्रिक ली थी।
पैट कमिंस (2 बार)
पैट कमिंस लगातार 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बने थे। उन्होंने टी-20 विश्व कप 2024 में ये कारनामा किया था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ महमूदुल्लाह, मेहदी हसन और तौहीद हृदोय को लगातार 3 गेंदों पर आउट किया था। इसके बाद अगले मैच में अफगानिस्तान के विरुद्ध राशिद खान, करीम जनत और गुलबदीन नायब के विकेट चटकाए थे। उस मैच में कमिंस ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे।
हैट्रिक लेने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बने थे कमिंस
कमिंस टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने थे। उनसे पहले ब्रेट ली (2007 बनाम बांग्लादेश), एश्टन एगर (2019, बनाम दक्षिण अफ्रीका) और नाथन एलिस (2021, बनाम बांग्लादेश) ऐसा कर चुके थे।