#DCvSRH: शानदार गेंदबाजी के बाद बेयरस्टो की तूफानी पारी की बदौलत SRH ने DC को हराया
क्या है खबर?
IPL 2019 के 16वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेटों से हरा दिया है।
सनराइजर्स के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और दिल्ली को 129 रनों के स्कोर पर रोक दिया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स ने जॉनी बेयरस्टो (48) की धुंआधार पारी और फिर मोहम्म्द नबी (17) की बदौलत जीत हासिल की।
जानें, मैच से जुड़े कुछ रिकॉर्ड्स और दिलचस्प आंकड़े।
जानकारी
लगातार 12वीं बार फेल हुई दिल्ली की ओपनिंग जोड़ी
दिल्ली कैपिटल्स पिछले सीजन से ही ओपनिंग की समस्या से जूझ रही है। पृथ्वी शॉ आज के मुकाबले में जल्दी आउट हो गए और लगातार 12वीं बार ऐसा हुआ है दिल्ली के बल्लेबाज 50 से कम की साझेदारी कर सके हैं।
भुवनेश्वर कुमार
दिल्ली के खिलाफ भुवनेश्वर ने की अपनी बेस्ट बॉलिंग
दिल्ली के खिलाफ दो विकेट लेकर भुवनेश्वर ने पिछले पांच IPL मैचों से चले आ रहे विकेट के सूखे को खत्म किया और 2019 सीजन का खाता भी खोला।
इसके अलावा दिल्ली के खिलाफ 14 मैच खेलने वाले भुवनेश्वर ने पहली बार दिल्ली के खिलाफ दो विकेट हासिल किए हैं।
पिछले 13 IPL मुकाबलों में भुवनेश्वर ने मात्र पांच विकेट लिए थे और आज 14वें मुकाबले में पहली बार उन्होंने एक मैच में दो विकेट हासिल किए हैं।
पॉवरप्ले
पॉवरप्ले में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में बेस्ट है सनराइजर्स
इस सीजन पॉवरप्ले में बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ने सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट रखा है और हर मैच में 10.39 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाए हैं।
इसके अलावा पॉवरप्ले में सनराइजर्स ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी भी की है। इस सीजन सनराइजर्स ने पॉवरप्ले में किसी भी टीम को खुलकर नहीं खेलने दिया है।
पॉवरप्ले में सनराइजर्स के खिलाफ सबसे कम 6.22 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बने हैं।
रिकॉर्ड
वॉर्नर और बेयरस्टो की जोड़ी ने की ओपनिंग रिकॉर्ड की बराबरी
इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग कर रहे जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर ने हर मैच में टीम को सधी और तेज शुरुआत दिलाई है।
दिल्ली के खिलाफ 64 रनों की साझेदारी करके इस जोड़ी ने IPL इतिहास में जोड़ी के रूप में पहली चार पारियों में लगातार 50 से ज़्यादा रनों की साझेदारी करने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
2014 में यह रिकॉर्ड सनराइजर्स के लिए ही वॉर्नर और शिखर धवन ने बनाया था।
जानकारी
सनराइजर्स ने इस सीजन पॉवरप्ले में नहीं गंवाया है कोई विकेट
पॉवरप्ले में 10 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाने वाली सनराइजर्स ने पॉवरप्ले का भरपूर इस्तेमाल किया है। इस सीजन चार मैच खेल चुकी सनराइजर्स ने अब तक पॉवरप्ले में एक भी विकेट नहीं गंवाया है।
जीत
इस तरह मिली सनराइजर्स को जीत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 75 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे।
कप्तान श्रेयस अय्यर (43) की जुझारू पारी के बाद अक्षर पटेल (23) की तेज पारी की बदौलत दिल्ली ने 129 रन बनाए।
सनराइजर्स ने जॉनी बेयरस्टो के नौ चौके और एक छक्के की बदौलत 28 गेंदों में 48 रनों की ताबड़तोड़ पारी और फिर मोहम्म्द नबी (17) की पारी की बदौलत जीत हासिल कर ली।
डाटा
ये है पॉइंट टेबल का हाल
इस जीत के साथ SRH अंक तालिका में 6 अंको के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है। पांच मैचों में 4 अंको के साथ दिल्ली 5वें स्थान पर है। चार मैचों शून्य अंक के साथ RCB अंतिम स्थान पर है।