बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी: क्या रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे पहला टेस्ट? जानिए गौतम गंभीर ने क्या कहा
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। सीरीज के पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा के खेलने पर संशय बना हुआ है। भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन सवालों का जवाब दिया है। उन्होंने यह भी बताया है कि अगर रोहित नहीं खेलते हैं तो सलामी बल्लेबाज कौन होगा? आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
रोहित को लेकर गंभीर ने क्या कहा?
गंभीर ने रोहित को लेकर कहा, "रोहित के खेलने की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। मुझे उम्मीद है कि वह खेलेंगे। हालांकि, सीरीज शुरू होने से पहले आपको इसकी जानकारी दी जाएगी। अगर भारतीय कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन हमारे लिए सलामी बल्लेबाजी के विकल्प होंगे। इसके अलावा रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट में कप्तानी करते नजर आएंगे।"
रोहित और विराट पर क्या बोले गंभीर?
गंभीर ने आगे कहा,"मुझे विराट कोहली और रोहित के फॉर्म की कोई चिंता नहीं है। मुझे लगता है कि वह बहुत मजबूत व्यक्ति हैं। उन्होंने अपने करियर में बहुत कुछ हासिल किया है और भविष्य में भी बहुत कुछ हासिल करेंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वे कड़ी मेहनत करते हैं। वे अभी भी भावुक हैं। मुझे लगता है कि पिछली सीरीज के बाद उनकी रन बनाने की भूख बहुत बढ़ गई है।"
केएल राहुल के लिए क्या बोले गंभीर?
गंभीर ने राहुल के लिए कहा, "राहुल शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं, वह नंबर-3 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर नंबर-6 पर भी बल्ले के साथ उतर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपके अंदर काफी प्रतिभा की जरूरत होती है। वह वनडे क्रिकेट में ऐसा करते आए हैं। राहुल जैसे खिलाड़ी बहुत मुश्किल से मिलते हैं। ऐसे में रोहित उपलब्ध नहीं हें तो वह सलामी बल्लेबाजों के विकल्पों में से एक रहेंगे।"
कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा नवंबर 2024 से शुरू होगा और जनवरी 2025 की शुरुआत में खत्म होगा। ये सीरीज 5 मैचों की खेली जाएगी। बता दें कि दोनों देशों के बीच पिछली सीरीज 4 मैचों की खेली गई थी। पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर, पर्थ स्टेडियम। दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, एडिलेड ओवल (डे/नाइट)। तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, द गाबा, ब्रिस्बेन। चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG)। पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG)।