बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: भारतीय टीम को झटका, चोटिल शुभमन गिल पहले टेस्ट से हो सकते हैं बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 22 नवंबर से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर आई है। शुभमन गिल इस मुकाबले से पहले चोटिल हो गए हैं। भारत-A के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान वह स्लिप में खड़े थे और तभी उनके उंगली पर गेंद लगी। अब देखना होगा वे पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं।
भारतीय टीम की बढ़ी परेशानी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गिल अभ्यास मैच के दौरान कैच लेने की कोशिश कर रहे थे, तभी उन्हें चोट लगी। वह दूसरे टेस्ट तक पूरी तरह से फिट होंगे। रोहित शर्मा के पहले टेस्ट में खेलने को लेकर पहले से ही संशय बना हुआ है। अब गिल की चोट ने भारतीय टीम की परेशानी और बढ़ा दी है। गिल टेस्ट में नंबर-3 पर भारतीय टीम के लिए खेलते हैं और उनका रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अच्छा रहा है।
मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे गिल
गिल 3 से 4 दिन तक मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। उन्होंने अभ्यास मैच के पहले दिन 1 से डेढ़ घंटे तक बल्लेबाजी की थी। दूसरे दिन भारत की मुख्य टीम फील्डिंग करने उतरी थी। इसी दौरान गिल को चोट आई। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर गिल ने 3 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 6 पारियों में 51.80 की औसत से 259 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 91 रन है।
विराट कोहली और केएल राहुल पूरी तरह से फिट
गिल के अलावा केएल राहुल और विराट कोहली को भी चोट आई थी। हालांकि, अब इन दोनों खिलाड़ियों को पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के सूत्र ने बताया कि कोहली ने कई घंटों तक बल्लेबाजी की और उन्होंने किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं किया। राहुल भी अच्छी तरह से बल्लेबाजी करते हुए नजर आए और उन्हें भी कोई परेशानी नहीं हुई।
ऐसी है भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर। रिजर्व खिलाड़ी: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद। सीरीज में 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। रोहित अगर पहला टेस्ट नहीं खेलते हैं तो बुमराह कप्तान होंगे।