बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: रोहित शर्मा पहले टेस्ट के लिए नहीं होंगे उपलब्ध, जसप्रीत बुमराह करेंगे कप्तानी
भारतीय क्रिकेट टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट खेलना है। खबरों के मुताबिक, हाल ही में दूसरी बार पिता बने रोहित शर्मा सीरीज के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जाने वाले हैं। ऐसे में पर्थ के मैदान पर खेले जाने वाले पहले टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रोहित ने BCCI को किया सूचित
रोहित ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को इस बार में सूचित कर दिया है कि वह अपने परिवार के साथ और समय बिताना चाहते हैं। बता दें कि हाल ही में रोहित की पत्नी रितिका ने बेटे को जन्म दिया था। दूसरी तरफ बुमराह ने सिर्फ 1 टेस्ट में भारत की कप्तानी की है, जिसमें टीम को शिकस्त मिली थी। उनकी अगुआई में 2022 में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में 7 विकेट से हार मिली थी।
दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे रोहित
BCCI के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "हमें उम्मीद थी कि रोहित यात्रा करेंगे, लेकिन उन्होंने बोर्ड को सूचित किया है कि वह अभी नहीं जा सकते क्योंकि उन्हें कुछ और समय चाहिए। वह एडिलेड में होने वाले दूसरे पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरेंगे। पहले और दूसरे टेस्ट मैच के बीच 9 दिन का अंतर है, इसलिए रोहित समय पर वहां पहुंच पाएंगे।"
बैकअप के रूप में ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे देवदत्त
पर्थ में होने वाले सीरीज के शुरुआती मैच से पहले शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं और उनका पहले टेस्ट से बाहर होना तय है। इस बीच खबर है कि देवदत्त पडिक्कल को सीनियर टीम के लिए बैकअप के तौर पर रखा गया है। वह इंडिया-A की टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले से ही मौजूद हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ खेले गए मैचों में क्रमशः 36, 88, 26 और 1 रन के स्कोर किए थे।
राहुल का पहला टेस्ट में खेलना लगभग तय
गिल के अंगूठे में फ्रैक्चर होने के बाद भारत की बल्लेबाजी क्रम में निश्चित रूप से बदलाव देखने को मिलेंगे। ऐसे में केएल राहुल के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने का रास्ता खुल गया है। रोहित की अनुपस्थिति में ध्रुव जुरेल को भी बतौर विशेषज्ञ बल्लेबाज टीम में मौका मिल सकता है। जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ मैच में 80 और 64 रन बनाए थे। वह क्रीज पर सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज नजर आए थे।