
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: रविंद्र जडेजा ने लगाया अर्धशतक, हासिल की ये बड़ी उपलब्धि
क्या है खबर?
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ नागपुर टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक लगाया है। जडेजा ने अपना अर्धशतक 114 गेंदों में पूरा किया जिसमें सात चौके शामिल रहे। यह जडेजा के करियर का 18वां टेस्ट अर्धशतक है।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13वें मैच में पांचवां अर्धशतक लगाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में यह उनका तीसरा अर्धशतक है।
इससे पहले गेंदबाजी में उन्होंने पांच विकेट भी चटकाए थे।
उपलब्धि
जडेजा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
यह छठा मौका है जब जडेजा ने किसी टेस्ट में पांच विकेट लेने के साथ ही 50 या उससे अधिक रन भी बनाए हैं। वह संयुक्त रूप से सर्वाधिक बार ऐसा करने वाले भारतीय क्रिकेटर बने हैं। रविचंद्रन अश्विन ने भी छह बार ऐसा किया है।
जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पिछली छह पारियों में यह तीसरा मौका है जब जडेजा ने 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है