बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं को दे डाली इस्तीफे की सलाह, जानिए क्यों
क्या है खबर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह संघर्ष जारी है।
एक ओर मैदान में दोनों टीमें जीत के लिए जोर लगा रही हैं तो वहीं दूसरी ओर लगातार ऐसे बयान सुनने को मिल रहे हैं जिससे हर दिन नया विवाद खड़ा हो रहा है।
भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं को फटकार लगाते हुए इस्तीफा देने तक की सलाह दे डाली है।
बयान
ऐसे खिलाड़ियों को चुना जो चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे- गावस्कर
गावस्कर ने कहा, "ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं को ये पता होना चाहिए कि वह क्या कर रहे हैं। वह ऐसे तीन खिलाड़ियों (जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन) को कैसे चुन सकते थे जो उन्हें पता था कि पहले 2 टेस्ट मैचों में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे?"
गावस्कर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "इसका मतलब ये हुआ कि टीम मैनेजमेंट के पास आधी सीरीज के लिए चुनने के लिए केवल 13 खिलाड़ी ही थे।"
बयान
ये सब हास्यास्पद है- गावस्कर
पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा, "इतना ही नहीं सीरीज के बीच में चयनकर्ता एक युवा खिलाड़ी (मैथ्यू कुहनेमैन) को चुन लेते हैं, जबकि टीम में पहले से ही विकल्प (एश्टन एगर) मौजूद था। अगर उन्हें लगता था कि टीम का खिलाड़ी अच्छा नहीं है, तो उन्होंने उसे पहले टीम में क्यों चुना?"
उन्होंने आगे कहा, "ये सब हास्यास्पद है। अगर उन्हें जिम्मेदारी का जरा भी अहसास है तो उन्हें (चयनकर्ताओं) को इस्तीफा दे देना चाहिए।"
रिपोर्ट
सीरीज में दोनों ओर से जमकर हो रही है बयानबाजी
वर्तमान सीरीज के शुरू होने से पहले ही दोनों पक्षों की ओर से लगातार बयानबाजी जारी है। ऑस्ट्रेलिया की मीडिया और पूर्व क्रिकेटरों ने भारतीय पिचों को लेकर कटाक्ष किया है।
ICC द्वारा इंदौर पिच को औसत से नीचे रेटिंग दिए जाने के बाद तो ऑस्ट्रेलियाई और मुखर हो गए हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआत तीनों टेस्ट मैचों में तीन दिन का खेल भी पूरा नहीं हो पाया था और उससे पहले ही परिणाम आ गया था।
जानकारी
इयान हीली ने भारतीय पिचों को लेकर सीरीज से पहले दिया था ये बयान
इयान हिली ने कहा था, "भारत में पिचें सही नहीं होती है। अगर वहां की पिच वैसी हुई, जैसा कि हमने पिछले दौरे में देखा था तो भारतीय टीम अच्छी स्थिति में होगी। मुझे लगता है कि ऐसी परिस्थितियों में भारतीय टीम हमसे बेहतर है।"
रिपोर्ट
वर्तमान सीरीज में दोनों टीमों की स्थिति
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं। भारत ने नागपुर और दिल्ली में खेले गए पहले दो टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार करते हुए इंदौर टेस्ट में जीत दर्ज की।
तीसरे टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम का क्वालीफाई करने का इंतजार और बढ़ गया है।