बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
भारतीय क्रिकेट टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम ने पिछले 2 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीती है और इस बार भी मेहमान टीम अपने प्रदर्शन को दोहराने का प्रयास करेगी। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत के बल्लेबाज कुछ कमाल की पारियां खेल चुके हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया में भारत की ओर से सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
विराट कोहली (6 शतक)
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया की धरती पर संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर पर 13 टेस्ट की 25 पारियों में 53.14 की औसत के साथ 1,352 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 6 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। दिलचस्प रूप से कोहली ने 2014/15 में 4 शतक लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया था। उनसे आगामी सीरीज में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
सचिन तेंदुलकर (6 शतक)
पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी ऑस्ट्रेलिया में 6 शतक लगाए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 20 टेस्ट खेले, जिसमें 53.20 की औसत के साथ 1,809 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 6 शतक और 7 अर्धशतक लगाए थे। तेंदुलकर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में खूब बल्ला चला था। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 39 टेस्ट की 74 पारियों में 55.00 की औसत के साथ 3,630 रन बनाए थे।
सुनील गावस्कर (5 शतक)
सुनील गावस्कर इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 11 टेस्ट खेले, जिसमें 51.11 की औसत के साथ 920 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 5 शतक और 1 अर्धशतक लगाए थे। उन्होंने 1986 में सिडनी में 172 रन की पारी खेली, जो उनका ऑस्ट्रेलिया में सर्वोच्च स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने कुल 20 टेस्ट में 51.66 की औसत के साथ 1,550 रन बनाए थे।
वीवीएस लक्ष्मण (4 शतक)
वीवीएस लक्ष्मण को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद था। उन्होंने 2001 में ईडन गार्डन टेस्ट में अपनी दूसरी पारी में 281 रन बनाए थे। लक्ष्मण ने कंगारू टीम के विरुद्ध 29 टेस्ट में 49.67 की औसत से 2,434 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उन्होंने 15 टेस्ट में 44.14 की औसत के साथ 1,236 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 4 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए थे।