बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: ICC मैच रैफरी ने नागपुर और दिल्ली की पिच को दी 'औसत' रेटिंग
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज की शुरुआत से लेकर ही पिचों को लेकर विवाद शुरू हो गया था जिसे शुक्रवार को एक बार फिर हवा मिल गई। नागपुर और दिल्ली में टेस्ट मैचों के दौरान उपयोग की जाने वाली पिचों को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा 'औसत' रेटिंग दी गई है। आइए इस मामले में और अधिक प्रकाश डालते हैं।
पिच को लेकर पहले से ही मचा हुआ है हो-हल्ला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिच रिपोर्ट ICC की वेबसाइट पर बाद में अपलोड की जाएगी। समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, मैच रेफरी पाइक्रॉफ्ट ने दोनों ट्रैक के बारे में कोई प्रतिकूल रिपोर्ट नहीं दी है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया नागपुर ट्रैक की प्रकृति के बारे में पहले से ही चिंतित था, जहां ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने दोनों पारियों में 177 और 91 रन बनाए, वहीं भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी अकेली पारी में 400 रन बनाए थे।
दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में बुरी तरह से बिखरी थी कंगारू पारी
नागपुर के बाद कंगारू बल्लेबाज दिल्ली की पिच पर तो और भी बुरी तरह से लड़खड़ाते नजर आए थे। विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम का दूसरी पारी में तो खराब बल्लेबाजी का आलम ये था कि उसने अंतिम 9 विकेट मात्र 52 रनों के अंतराल में ही गंवा दिए थे। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज नागपुर और दिल्ली दोनों की ही पिचों पर तालमेल नहीं बिठा पाए थे, जिसके चलते उन्हें निराशा हाथ लगी थी।
'औसत' रेटिंग का क्या मतलब?
आसान भाषा में समझे तो 'औसत' रेटिंग का मतलब है कि आयोजन स्थल को कोई डिमेरिट अंक नहीं मिला है। वैसे ICC द्वारा तय नियमों के अनुसार पिचों को 6 अलग-अलग से वर्गीकृत किया गया हैं- 'बहुत अच्छा', 'अच्छा', 'औसत', 'औसत से नीचे', 'खराब' और 'अयोग्य'। जब एक पिच को औसत से नीचे, खराब या अयोग्य माना जाता है, तो उसके खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया जाता है।
5 डिमेरिट अंक जुड़ने पर मैदान को हो सकता है बड़ा नुकसान
5 साल के भीतर अगर किसी मैदान को 5 डिमेरिट अंक मिलते हैं तो फिर उसे अगले एक साल तक के लिए अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी से वंचित किया जा सकता है। वैसे नागपुर के मैदान को एक बार निलंबित किया जा चुका है।
इयान हिली ने भारतीय पिचों को लेकर दिया था बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर इयान हिली ने सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय पिचों को लेकर बड़ा बयान दिया था। हिली ने कहा था, "भारत में पिचें सही नहीं होती है। मैं मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन को लेकर चिंतित हूं। अगर वहां की पिच वैसी हुई, जैसा कि हमने पिछले दौरे में देखा था तो भारतीय टीम अच्छी स्थिति में होगी। मुझे लगता है कि ऐसी परिस्थितियों में भारतीय टीम हमसे बेहतर है।"
इंदौर में 1 मार्च से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा, जबकि अंतिम टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद में होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।