ऑस्ट्रेलिया का माइंड गेम: ग्रेग चैपल ने भारतीय टीम को बताया कमजोर, कहा- हराना है आसान
क्या है खबर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है।
खेल से इतर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम विरोधी टीमों के साथ माइंड गेम खेलने के लिए भी जानी जाती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल भारत का मनोबल गिराने का प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम इस बार कमजोर है और उसे हराना आसान है।
रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया को जल्दी से परिस्थितियों के अनुसार ढलना होगा- चैपल
भारत के पूर्व कोच चैपल ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया आगामी हाई-प्रोफाइल चार मैचों की टेस्ट सीरीज जीत सकता है। ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण पिछले कुछ समय से भारत घरेलू स्तर पर अधिक कमजोर है। वे विराट कोहली पर काफी भरोसा करेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "ऑस्ट्रेलिया को दिमाग, बल्ले और गेंद से जल्दी से परिस्थितियों के अनुसार ढलने की जरूरत होगी।"
रिपोर्ट
एस्टन एगर कर सकते हैं कमाल- चैपल
74 साल के चैपल ने आगे कहा, "एश्टन एगर टीम में ऑस्ट्रेलिया के एकमात्र बाएं हाथ के स्पिनर हैं, वह अनुभवी नाथन लियोन के साथ सीरीज में कमाल कर सकते हैं।"
चैपल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "अगर पिचें स्पिन के पक्ष में होती हैं तो मुझे उम्मीद है कि एगर को अच्छी सफलता मिलेगी। भारतीय पिचों पर इस फिंगर स्पिनर को अपेक्षाकृत अधिक सफलता मिलने की उम्मीद है।"
रिपोर्ट
प्रमुख खिलाड़ियों की चोट से परेशान भारत
विकेटकीपर बल्लेबाज पंत पिछले साल के अंत में एक भयानक कार दुर्घटना में घायल हो गए थे। उन्हें ठीक होने में सात से आठ महीने लगेंगे।
तेज गेंदबाज बुमराह पीठ की चोट के चलते पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं हैं।
स्टार ऑलराउंडर जडेजा हाल ही में घुटने की चोट से उबरे हैं। हाल ही में खेले गए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में सौराष्ट्र की ओर से उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था।
रिपोर्ट
टेस्ट सीरीज के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल (उपकप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन।