
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: डेविड वार्नर बची हुई सीरीज से बाहर
क्या है खबर?
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में शुरुआती दो टेस्ट हारकर पिछड़ रही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, डेविड वार्नर बची हुई टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
बता दें, अनुभवी वार्नर दूसरे टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे और कन्कशन के चलते दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं लौटे थे। उनकी जगह मैट रेनशॉ बतौर कन्कशन सब्सीच्यूट खेले थे।
इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
CA ने जारी किया बयान
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने मंगलवार को बयान जारी करके ये जानकारी दी है।
CA ने अपने बयान में कहा, "वार्नर बची हुई टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें आगे रिहैब की जरुरत होगी, जिसके चलते वह अगले टेस्ट नहीं खेल पायेंगे।"
दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान मोहम्मद सिराज की गेंद से उनकी कोहनी में हल्का फ्रैक्चर हो गया था।
उन्होंने चोट के बावजूद बल्लेबाजी करके पहली पारी में 15 रन बनाए थे।
वनडे सीरीज
वनडे सीरीज में वापसी करेंगे वार्नर
CA ने उम्मीद जताई है कि वार्नर वनडे सीरीज के लिए वापस लौटेंगे।
उन्होंने अपने बयान में कहा, "वर्तमान में यह अनुमान लगाया गया है कि वह टेस्ट सीरीज के बाद तीन एक मैचों की वनडे सीरीज के लिए फिर से भारत आएंगे।"
अभी दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और वनडे सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से होनी है। ऐसे में वार्नर के पास चोट से उबरने के लिए लगभग एक महीने का समय है।
प्रदर्शन
खराब रहा है वार्नर का प्रदर्शन
भारत दौरे पर अनुभवी वार्नर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वह इस पर खरे नहीं उतर सके हैं।
मौजूदा सीरीज में उन्होंने 3 पारियों में सिर्फ 26 रन बनाए हैं। उन्होंने नागपुर में खेले गए टेस्ट की पहली पारी में 1 रन बनाया था। इसके बाद दूसरी पारी में वह 10 रन बनाकर आउट हो गए थे।
ऑस्ट्रेलिया की टीम को दोनों टेस्ट मैचों में अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी है।
आंकड़े
भारत के खिलाफ कैसे हैं वार्नर के आंकड़े?
वार्नर का भारत के खिलाफ टेस्ट में खराब प्रदर्शन रहा है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अब तक 20 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 31.72 की औसत से 1,174 रन बनाए हैं। इस बीच वह 4 शतक और 3 अर्धशतक ही लगा सके हैं।
उनके टेस्ट करियर की बात करें तो 103 टेस्ट मैचों में वह 45.57 की औसत और 25 शतकों की मदद से 8,158 रन अपने नाम कर चुके हैं।