ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्राॅफी का खुमार, मीडिया ने हिंदी और पंजाबी में प्रकाशित की खबर
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 21 नवंबर से होने जा रहा है। पहला टेस्ट पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम वहां पहुंच गई है। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल का खुमार छा गया है। यही कारण है कि वहां के अखबरों ने आश्यर्चजनक रूप से कोहली और जायसवाल की पोस्टर तस्वीरों के साथ हिंदी और पंजाबी में खबरें प्रकाशित की है।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने जायसवाल को बताया 'नया राजा'
ऑस्ट्रेलियाई अखबर द एडवर्टाइजर ने कोहली की पोस्टर तस्वीर के साथ कॉलम लिखा कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नई एशेज क्यों है। इसी तरह अखबर ने जायसवाल और ऋषभ पंत से जुड़ी खबरों को भी प्रमुखता से कवर किया है। पहले पन्ने पर कोहली की तस्वीर के साथ हिंदी में 'युगों की लड़ाई' हैडिंग दिया है। इसी तरह एक अलग लेख में जायसवाल की तस्वीर के साथ पंजाबी भाषा में 'नवम राजा' यानि नया राजा हैडिंग दिया है।
यहां देखें ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की कवरेज
इस बार 5 मैचों की खेली जाएगी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज
इस बार लम्बे समय के बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 5 टेस्ट खेले जाएंगे। बता दें कि आखिरी बार दोनों देशों के बीच 5 मैचों की सीरीज 1991-92 में खेली गई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीता था। पिछले दौरे में कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 को 2-1 से अपने नाम किया था। यह सिर्फ दूसरा ऐसा मौका था जब भारत ने ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी।