बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने बनाया मास्टरप्लान
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम आगामी टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है। विश्व क्रिकेट की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच रोचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 09 फरवरी से नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट से होगी। ताजा जानकारी के मुताबिक उपमहाद्वीप के लिए अपनी उड़ान भरने से पहले कंगारू टीम एक मास्टरप्लान के साथ भारत आ रही है।
सिडनी में विशेष रूप से तैयार किया गया स्पिनिंग ट्रैक
कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड खिलाड़ियों को भारतीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए टीम की तैयारी करवा रहे हैं। चूंकि भारत दौरे के दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई वार्म-अप मैच नहीं होगा, इसलिए सीरीज शुरू होने से पहले उनके गियर में आने के लिए उन्हीं हालातों को महसूस करना चाहती है। सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए एक प्री-सीरीज शिविर आयोजित किया जा रहा है। सिडनी ओवल में एक स्पिन अनुकूल पिच बनाई गई है जिसपर टीम अभ्यास कर रही है।
पांच दिनों तक बेंगलुरु में अभ्यास करेगी कंगारू टीम
विशेष रूप से कोच मैकडॉनल्ड ने क्यूरेटर से पिच पर कुछ दरारें छोड़ने के लिए कहा था, ताकि टीम असमान और धीमे पिच के हिसाब से खुद को ढाल सके। इसके अलावा कंगारू टीम मैदान पर एसजी गेंदों से अभ्यास कर रही है। पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया टीम अगले सप्ताह बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी। नागपुर में पहले टेस्ट से पूर्व टीम बेंगलुरु में ही पांच दिनों तक अभ्यास करेगी।
हमें जो सतहें मिली हैं, वे बहुत हद तक भारत जैसी ही हैं- मैकडॉनल्ड
मैकडॉनल्ड ने कहा, "क्यूरेटर कीरन म्यूरंट ने यहां ग्राउंड स्टाफ के साथ वैसा ही काम किया है, जैसा हम चाहते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "हमें ऐसा लगता है कि हमें जो सतहें मिली हैं, वे बहुत हद तक वैसी ही हैं जैसी हम भारत में सामना करने जा रहे हैं, इसे पूरी तरह समान कहना तो मुश्किल होगा, लेकिन हमें लगता है कि हम उसके करीब पहुंच गए हैं, इसलिए ग्राउंड स्टाफ ने एक शानदार काम किया है।"
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में दोनों टीमों की स्थिति
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों के लिए आगामी सीरीज काफी अहम रहने वाली है। ऑस्ट्रेलिया टीम WTC के वर्तमान चरण (2021-2023) की अंक तालिका में 75.56 अंक प्रतिशत के साथ पहले नंबर (15 मैच, 10 जीत, एक हार और चार ड्रॉ) पर है। वहीं भारतीय टीम 58.93 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है। टीम ने इस चरण में 14 मैच (आठ जीत, चार हार, दो ड्रॉ) खेले हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैचों के आंकड़े
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच समृद्ध टेस्ट इतिहास रहा है। आजादी के तीन माह बाद (अक्टूबर, 1947) में भारत ने कंगारूओं के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था। दोनों के बीच 102 टेस्ट खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने 30 और ऑस्ट्रेलिया ने 43 जीते हैं। एक मैच टाई रहा और 28 मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत में खेले गए 50 टेस्ट में से मेजबानों ने 21 और मेहमानों ने 13 जीते हैं, एक मैच टाई और 15 ड्रॉ रहे।