
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: तीसरे टेस्ट के दौरान बन सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 14 दिसंबर से सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जाएगा।
पिछले एडिलेड टेस्ट को जीतकर मेजबान टीम ने सीरीज में फिलहाल 1-1 से बराबरी हासिल की थी।
अब सीरीज का तीसरा मैच ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का अच्छा रिकॉर्ड रहा है, जिसे वह बरकरार रखना चाहेंगे।
इस मैच के दौरान कुछ रिकॉर्ड्स बन सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
कोहली
ऑस्ट्रेलिया में 1,500 टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन सकते हैं कोहली
विराट कोहली ने एडिलेड में विफल होने से पहले पर्थ में शानदार शतक लगाया था। वह अब गाबा में अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब होंगे।
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 52.67 की औसत के साथ 1,475 रन बनाए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया में 1,500 रन पूरे करने वाले केवल दूसरे भारतीय बन सकते हैं।
वह सचिन तेंदुलकर की सूची में शामिल हो जाएंगे, जिनके नाम ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन (1,809) हैं।
गिल
2,000 टेस्ट रन बनाने के करीब हैं गिल
सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपना सफर शुरू करने वाले शुभमन गिल ने आखिरकार भारतीय टेस्ट टीम में तीसरे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर अपनी जगह पक्की कर ली है।
गिल एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट (31 और 28) में अपनी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए।
भारतीय बल्लेबाज अब टेस्ट क्रिकेट में 2,000 रन बनाने के करीब पहुंच गए हैं। इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए उन्हें 141 रनों की जरूरत है।
पंत
ऑस्ट्रेलिया में दूसरे सर्वाधिक रन वाले भारतीय विकेटकीपर बन सकते हैं पंत
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
पंत ने 2021 में भारत को गाबा में अविश्वसनीय सीरीज जीत दिलाई थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 50.78 की औसत से 711 रन बनाए हैं।
वह अगले टेस्ट के दौरान नामित भारतीय विकेटकीपरों में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।
इस मामले में उनसे आगे सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी (990) और सैयद किरमानी (756) से पीछे हैं।
लाबुशेन
WTC में 4,000 रन पूरे करने के करीब हैं लाबुशेन
मार्नस लाबुशेन भी एक और उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं।
वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 4,000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बनने वाले हैं। इसके लिए उन्हें 27 रन की जरूरत है। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट WTC में 5,457 रनों के साथ इस सूची में सबसे आगे हैं।
खास बात यह है कि इस मामले में केवल 2 अन्य बल्लेबाजों के नाम 3,000 से ज्यादा रन हैं।