सिडनी टेस्ट: स्कॉट बोलैंड ने मैच में लिए कुल 10 विकेट, हासिल की ये उपलब्धि
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी मुकाबले में कंगारू टीम के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने घातक गेंदबाजी की है।
उन्होंने भारत की दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा 5 विकेट हॉल है। इसके साथ ही उन्होंने मैच में कुल 10 विकेट अपने नाम किए।
उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण पूरी भारतीय टीम सिर्फ 157 रन पर ऑलआउट हो गई।
आंकड़े
ऐसी रही बोलैंड की गेंदबाजी
बोलैंड ने 16.5 ओवर गेंदबाजी की और 5 मेडन ओवर के साथ 45 रन देकर 6 विकेट लिए।
उन्होंने यशस्वी जायसवाल (22), केएल राहुल (13), विराट कोहली (6), नितीश रेड्डी (4),मोहम्मद सिराज (4) और जसप्रीत बुमराह (0) को अपना शिकार बनाया।
उनके अलावा पैट कमिंस ने 3 विकेट झटके। पहली पारी में बोलैंड ने 20 ओवर गेंदबाजी की थी और 8 मेडन ओवर के साथ 31 रन देकर 4 विकेट झटके थे।
सिडनी
सिडनी में भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े
सिडनी के मैदान पर दोनों पारियों को मिलाकर बोलैंड ने भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किए हैं।
उन्होंने पूर्व महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने साल 2000 में दोनों पारियों को मिलाकर 10/103 के आंकड़े दर्ज किए थे।
बोलैंड ने दोनों पारियों को मिलाकर 76 रन दिए और 10 विकेट अपने नाम किए। बॉब सिम्पसन इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने साल 1968 में 8/97 के आंकड़े दर्ज किए थे।
सीरीज
इस सीरीज में कैसा रहा बोलैंड का प्रदर्शन?
बोलैंड ने इस सीरीज में सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेले और इसकी 6 पारियों में 13.19 की औसत से 21 विकेट लेने में सफल रहे। उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/45 का रहा।
इस सीरीज में बोलैंड से ज्यादा विकेट सिर्फ कमिंस (25) और जसप्रीत बुमराह (32) ने लिए।
जोश हेजलवुड के चोटिल होने के कारण बोलैंड को 3 टेस्ट खेलने का मौका मिला।
करियर
कैसा रहा है बोलैंड का टेस्ट करियर?
बोलैंड ने अपना पहला टेस्ट साल 2021 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। इस खिलाड़ी ने अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 25 पारियों में 17.66 की उम्दा औसत के साथ 56 विकेट लिए हैं।
उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल लिया है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/7 का रहा है।
भारत के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 5 टेस्ट की 9 पारियों में 16 की औसत से 26 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।