बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: एडिलेड के मैदान पर कैसा रहा है भारत और ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला 295 रनों से जीत लिया था। अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरा मुकाबला एडिलेड, ओवल में खेला जाना है। यह टेस्ट मैच डे-नाइट होगा और 6 दिसंबर को शुरू होगा। कंगारू टीम इस मुकाबले में जोरदार वापसी करना चाहेगी। रोहित शर्मा दूसरा टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में आइए इस मैदान पर दोनों टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
एडिलेड में कैसा रहा है ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रदर्शन?
कंगारू टीम ने यहां पहला मुकाबला 1884 में खेला था। उन्होंने अब तक यहां 82 मुकाबले खेले हैं। 45 में उन्हें जीत और 18 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। 19 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। टीम ने इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 674 रन बनाया है, जो 1948 में भारत के खिलाफ ही दर्ज किया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन (1,743) रिकी पोटिंग ने बनाए हैं। सबसे ज्यादा विकेट (63) नाथन लियोन के नाम है।
एडिलेड में भारतीय टीम का प्रदर्शन
भारतीय टीम ने इस मैदान पर पहला मुकाबला 1948 में खेला था। उसने इस मैदान पर 13 मुकाबले खेले हैं। 8 मैच में टीम को हार मिली है। टीम 2 मैच ही जीत पाई है। 3 मैच ड्रॉ पर रहे हैं। भारतीय टीम ने इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 526 रन साल 2008 में बनाया था। विराट कोहली ने यहां भारत के लिए सबसे ज्यादा 509 रन बनाए हैं। कपिल देव के नाम यहां सबसे ज्यादा 19 विकेट है।
एडिलेड, ओवल मैदान के बारे में अन्य जानकारी
एडिलेड,ओवल मैदान का निर्माण साल 1873 में हुआ था। इस मैदान पर लगभग 50,000 दर्शक मुकाबला देख सकते हैं। ये वही मैदान है जहां साल 2020-21 के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम सिर्फ 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी। वह मुकाबला भी पिंक बॉल टेस्ट था। उस मैच को कंगारू टीम ने 8 विकेट से जीता था। हालांकि, इस हार के बावजूद वह सीरीज भारतीय टीम ने अपने नाम की थी।
पिंक बॉल टेस्ट में दोनों टीमों के आंकड़े
एडिलेड ओवल में होने वाला यह टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 12 पिंक बॉल टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उनका रिकॉर्ड कमाल का रहा है। उसे 11 मैच में जीत मिली है। वह एकमात्र मुकाबला वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ हारे थे। भारतीय टीम ने 4 पिंक बॉल टेस्ट मैच खेले हैं। उसे 3 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है।