बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: जानिए ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 14 दिसंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे टेस्ट के लिए आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में खेला जाएगा। शुरुआती 2 टेस्ट के बाद सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है और दोनों टीमें अगले मुकाबले को जीतकर बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी। इस बीच पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और मैदान से जुड अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसा होगा पिच का मिजाज?
ब्रिसबेन की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। ऐसे में मैच के शुरुआती सत्र में तेज गेंदबाज हावी हो सकते हैं। गाबा के क्यूरेटर डेविड सैंडर्सकी ने पुष्टि की है कि पिच अपनी पारंपरिक विशेषताओं के अनुरूप ही रहेगी। 11 दिसंबर को मीडिया से बात करते हुए सैंडर्सकी ने बताया, "हम अभी भी हर बार पिच को ठीक उसी तरह से तैयार करते हैं ताकि वही अच्छी गति और उछाल मिले जिसके लिए गाबा पहचाना जाता है।"
अब तक टेस्ट की मेजबानी कर चुका है ब्रिसबेन का मैदान
गाबा के मैदान पर इतिहास का पहला टेस्ट 1932 में खेला गया था। अब तक यह ऐतिहासिक मैदान कुल 66 टेस्ट की मेजबानी कर चुका है। इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 26 मैच और पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने भी 26 ही मैच जीते हैं। यहां पर 13 मैच ड्रॉ और एक मैच टाई रहा है। इस मैदान पर सर्वोच्च टीम स्कोर 645 रन और न्यूनतम स्कोर 58 रन है।
ब्रिसबेन में कैसा रहा है भारत और ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन?
गाबा के मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड खराब रहा है। इस मैदान पर भारत ने कुल 7 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से उसे एक में जीत और 5 में शिकस्त (ड्रॉ-1) मिली है। भारत ने अपनी इकलौती जीत 2021 में दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर 66 मैचों में से 42 में जीत दर्ज की है और सिर्फ 10 में हार झेली है। इसके अलावा उसके 13 टेस्ट ड्रॉ और एक टेस्ट टाई रहा है।
ब्रिसबेन में देखने को मिलेगा बारिश का खलल
एक्यूवेदर के मुताबिक, मैच के पहले दिन (14 दिसंबर) बारिश की 88 प्रतिशत संभावना है। इसके बाद दूसरे दिन 49 प्रतिशत तक बारिश हो सकती। मैच के तीसरे दिन बारिश होने की कम संभावना है। हालांकि, बदल छाए रह सकते हैं। ऐसे ही चौथे और पांचवें दिन क्रमशः 42 और 25 प्रतिशत बारिश के आसार हैं। इन पांच दिनों में तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से 21 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।