गाबा टेस्ट: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारतीय टीम में 2 बदलाव
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम तीसरे टेस्ट मैच के लिए आमने-सामने हैं। ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड, गाबा में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आकाश दीप और रविंद्र जडेजा की प्लेइंग इलेवन वापसी हुई है। हर्षित राणा और रविचंद्रन अश्विन मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं। कंगारू टीम में सिर्फ 1 बदलाव हुआ है, तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की जगह जोश हेजलवुड की वापसी हुई है। सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट साल 1947 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच 109 मुकाबले खेले गए हैं। 33 में भारतीय टीम को जीत और 46 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच टाई और 29 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर दोनों टीमों ने 54 मैच खेले गए हैं। 10 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है। 31 मैच में उसे हार मिली है। 13 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
ब्रिस्बेन में दोनों टीमों के आंकड़े
गाबा के मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। इस मैदान पर भारत ने कुल 7 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से उसे केवल 1 में जीत और 5 में शिकस्त (ड्रॉ-1) मिली है। भारत ने अपनी इकलौती जीत 2021 में दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर 66 मैचों में से 42 में जीत दर्ज की है और सिर्फ 10 में हार झेली है। इसके अलावा उसके 13 टेस्ट ड्रॉ और 1 टेस्ट टाई रहा है।
कैसा रहेगा ब्रिस्बेन का मौसम?
एक्यूवेदर के मुताबिक, मैच के पहले दिन (14 दिसंबर) बारिश की 88 प्रतिशत संभावना है। इसके बाद दूसरे दिन 49 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है। मुकाबले के तीसरे दिन बारिश होने की कम संभावना है। हालांकि, बादल छाए रह सकते हैं। ऐसे ही चौथे और पांचवें दिन क्रमशः 42 और 25 प्रतिशत बारिश के आसार हैं। इन 5 दिनों में तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से 21 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।
गाबा में इन खिलाड़ियों का रहा है शानदार प्रदर्शन
एमएल जयसिम्हा गाबा में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं। उन्होंने इकलौते टेस्ट में 175 रन बनाए थे। मुरली विजय ने 171 रन बनाए थे। पंत ने 2 पारियों में 112 रन और गिल ने 2 पारियों में 98 रन बनाए थे। सिराज ने इकलौते टेस्ट में 6 विकेट चटकाए थे। रिकी पोंटिंग यहां पर 17 टेस्ट में 63.57 की औसत से 1,335 रन बनाए थे। शेन वॉर्न ने यहां 10 टेस्ट में सर्वाधिक 68 विकेट लिए थे।