
एडिलेड टेस्ट: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, भारतीय टीम में 3 बदलाव
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम दूसरे टेस्ट के लिए आमने-सामने हैं। एडिलेड, ओवल क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
रोहित शर्मा, शुभमन गिल और रविचंद्रन अश्विन की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो गई है। देवदत्त पडिक्ल, वाशिगंटन सुंदर और ध्रुव जुरेल इस मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं।
कंगारू टीम में सिर्फ 1 बदलाव है। जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड आए हैं।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड।
भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा।
हेड टू हेड
एक दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट साल 1947 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच 108 मुकाबले खेले गए हैं। 33 में भारतीय टीम को जीत और 45 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच टाई और 29 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर दोनों टीमों ने 53 मैच खेले गए हैं। 10 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है। 30 मैच में उसे हार मिली है। 13 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
स्टेडियम
एडिलेड में दोनों टीमों के आंकड़े
कंगारू टीम को यहां 82 मुकाबलों में से 45 में जीत और 18 में हार मिली है।
सबसे ज्यादा रन (1,743) रिकी पोटिंग ने बनाए हैं। नाथन लियोन के नाम 63 विकेट है।
कंगारू टीम ने इस मैदान पर सभी 7 पिंक बॉल टेस्ट जीते हैं।
भारत ने यहां 13 मैच खेले हैं। 2 मैच में उसे जीत और 8 में हार मिली है।
विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 509 रन बनाए हैं। कपिल देव ने 19 विकेट झटके हैं।
मौसम
कैसा रहने वाला है मौसम?
टेस्ट के दौरान एडिलेड में पहले दिन बारिश की संभावना है। एक्यूवेदर के मुताबिक, इसके बाद आने वाले 3 दिन में बादल पूरी तरह से साफ रहेंगे।
आखिरी दिन बारिश होने की 20 प्रतिशत संभावना है। अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक रहेगा। आंधी तूफान के कारण भी खेल में खलल पड़ सकता है।