बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: विराट कोहली का बॉक्सिंग-डे टेस्ट में कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों में जानिए
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था और फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम अगले मैच को जीतकर सीरीज में फिर से बढ़त लेने का प्रयास करेगी। अगले अहम मुकाबले में भारतीय टीम विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। इस बीच कोहली का बॉक्सिंग-डे टेस्ट में किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
खूब चला है कोहली का बॉक्सिंग-डे टेस्ट में बल्ला
कोहली ने 6 मैच बॉक्सिंग-डे टेस्ट में खेले हैं, जिसकी 12 पारियों में लगभग 45 की औसत के साथ 540 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 169 रन के स्कोर के साथ एक शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान कोहली 2 पारियों में बिना खाता खोले भी आउट हुए हैं। वह आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2023 में बॉक्सिंग-डे टेस्ट में खेले थे, जिसमें उन्होंने 38 और 76 रन के स्कोर किए थे।
बॉक्सिंग-डे टेस्ट में सर्वाधिक रन वाले भारतीय (वर्तमान खिलाड़ियों में) हैं कोहली
वर्तमान खिलाड़ियों की बात करें तो कोहली बॉक्सिंग-डे टेस्ट में सर्वाधिक रन वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उनके बाद केएल राहुल हैं, जिन्होंने 6 पारियों में 42,50 की औसत के साथ 255 रन बनाए हैं। इस बीच राहुल ने 2 शतक भी लगाए हैं। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 5 पारियों में 28.6 की औसत से 143 रन बनाए हैं। शुभमन गिल ने 4 पारियों में 36 की औसत से 108 रन बनाए हैं।
मेलबर्न में सर्वाधिक रन वाले भारतीय बन सकते हैं कोहली
कोहली को मेलबर्न का मैदान रास आता है। उन्होंने इस ऐतिहासिक मैदान में 3 मैचों में 52.66 की औसत के साथ 316 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक भी लगाया है। इसी मैदान पर सचिन तेंदुलकर ने 449 रन और अजिंक्य रहाणे ने 369 रन बनाए हैं। अगले मैच में 134 रन और बनाते ही कोहली मेलबर्न के मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
ऐसा रहा कोहली का प्रदर्शन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में कोहली नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। उन्होंने 3 मैचों की 5 पारियों में 31.50 की औसत के साथ 126 रन बनाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए, जो इनकी इस दौरे पर इकलौती शतकीय पारी रही। इसके बाद से वह लगातार फॉर्म तलाश रहे हैं। उन्होंने इस सीरीज में 5, 100*, 7, 11 और 3 रन के स्कोर किए हैं।