बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: तीसरे टेस्ट मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 सीरीज का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। सीरीज के दूसरे एडिलेड टेस्ट में शिकस्त झेलने वाली भारतीय टीम पिछली गलतियों से सबक लेकर अच्छा खेल दिखाना चाहेगी। दूसरी तरफ मेजबान टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखने का प्रयास करेगी। ऐसे में आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट साल 1947 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच 109 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 33 में भारतीय टीम को जीत और 46 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच टाई और 29 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर दोनों टीमों ने 54 मैच खेले गए हैं। 10 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है। 31 मैच में उसे हार मिली है। 13 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
आकाश दीप को मिल सकता है मौका
सीरीज के दूसरे टेस्ट में हर्षित राणा बेहद महंगे साबित हुए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान बिना विकेट लिए 86 रन लुटाए थे। ऐसे में उनके स्थान पर आकाश दीप को मौका मिल सकता है। बता दें कि आकाश ने अब तक 5 टेस्ट में कुल 10 विकेट चटकाए हैं। संभावित एकादश: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।
क्या जोश हेजलवुड की होगी वापसी?
चोट (साइड स्ट्रेन) के कारण एडिलेड टेस्ट में नहीं खेलने वाले जोश हेजलवुड की तीसरे टेस्ट में वापसी हो सकती है। ऐसे में स्कॉट बोलैंड अच्छे प्रदर्शन के बावजूद एक बार फिर बेंच पर नजर आ सकते हैं। पिंक बॉल से खेले गए टेस्ट में बोलैंड ने कुल 5 विकेट चटकाए थे। संभावित एकादश: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
पिछले टेस्ट में शतक लगाने वाले हेड जोरदार फॉर्म में हैं। मौजूदा सीरीज में उनके स्कोर क्रमशः 11, 89 और 140 रन हैं। एडिलेड टेस्ट में 4 विकेट लेने वाले बुमराह इस सीरीज में अब तक कुल 12 विकेट ले चुके हैं। वह गाबा की उछाल भरी पिच पर घातक साबित हो सकते हैं। पिछले पिंक बॉल टेस्ट में कमिंस ने कुल 7 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल लिया था।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: केएल राहुल और ऋषभ पंत। बल्लेबाज: विराट कोहली, ट्रेविस हेड (उपकप्तान), मार्नस लाबुशेन और यशस्वी जायसवाल। ऑलराउंडर्स: मिचेल मार्श और नितीश रेड्डी। गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जसप्रीत बुमराह (कप्तान)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच 14 दिसंबर से ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5:50 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार ऐप पर देखा जा सकता है।