बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: चौथे टेस्ट मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा। इस समय सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है और ऐसे में अगला मैच परिणाम के लिहाज से महत्वपूर्ण रहने वाला है। मेजबान टीम इस समय चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से परेशान है। ऐसे में भारतीय टीम इस परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेगी। ऐसे में आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट साल 1947 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच 110 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 33 में भारतीय टीम को जीत और 46 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच टाई और 30 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर दोनों टीमों ने 55 मैच खेले गए हैं। 10 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है। 31 मैच में उसे हार मिली है। 14 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
सैम कोंस्टास करेंगे मेलबर्न में डेब्यू
ऑस्ट्रेलिया से सैम कोंस्टास अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। वहीं स्कॉट बोलैंड की भी टीम में वापसी होगी। उन्हें चोटिल जोश हेजलवुड की जगह पर मौका मिलना तय है। ट्रेविस हेड को लेकर अनिश्चितता बरकरार है और अगर वह अनफिट होते हैं तो जोस इंग्लिस को मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड/जोस इंग्लिस, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड।
ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
भारतीय कप्तान रोहित बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं। उनसे टीम अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। उनके अलावा दिग्गज कोहली भी बड़ी पारी खेलकर मैच में अंतर पैदा करने की कोशिश करेंगे। गेंदबाजी में आकाश दीप पर टीम प्रबंधन भरोसा बरकरार रख सकती है। संभावित एकादश: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
मौजूदा सीरीज में राहुल ने 6 पारियों में 47.00 की औसत के साथ 235 रन बनाए हैं। उन्होंने तीसरे टेस्ट में 84 और 4 रन के स्कोर किए थे। जोरदार फॉर्म में चल रहे बुमराह सीरीज में फिलहाल 10.90 की औसत के साथ 21 विकेट ले चुके हैं। उन्हें मेलबर्न का मैदान रास आता है, जहां उन्होंने 2 टेस्ट में 15 विकेट लिए हैं। पिछले टेस्ट में 4 विकेट लेने वाले कमिंस सीरीज में 14 विकेट ले चुके हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: केएल राहुल और ऋषभ पंत। बल्लेबाज: विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान)। ऑलराउंडर्स: मिचेल मार्श और नितीश रेड्डी। गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जसप्रीत बुमराह (कप्तान)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5:0 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार ऐप पर देखा जा सकता है।