
पहली वरीयता प्राप्त जोड़ी को हराकर बोपन्ना-रामकुमार ने जीता एडिलेड इंटरनेशनल का खिताब
क्या है खबर?
भारत के पुरुष टेनिस खिलाड़ियों रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामानाथन की जोड़ी ने रविवार को एडिलेड इंटरनेशनल 1 टाइटल जीतते हुए ATP टूर में एक जोड़ी के रूप में शानदार डेब्यू किया है।
इन दोनों खिलाड़ियों ने टॉप सीड क्रोएशिया के इवान डॉडिज और ब्राजील के मार्सेलो मेलो की जोड़ी को 7-6 (6), 6-1 से हराते हुए खिताब अपने नाम किया है।
एडिलेड से पहले इन दोनों ने केवल डेविस कप में एक मैच साथ में खेला था।
लेखा-जोखा
कैसा रहा फाइनल मुकाबला?
एडिलेड ओपन के मुकाबले में बोपन्ना और रामकुमार का प्रदर्शन काफी शानदार था और उन्हें रोक पाना बेहद मुश्किल हो रहा था। उन्होंने अपने विपक्षी के तीन की तुलना में कुल नौ ऐस लगाए थे। डॉडिज और मेलो की जोड़ी ने एक डबल फॉल्ट किया तो वहीं भारतीय जोड़ी ने इसी गलती को दो बार दोहराया।
बोपन्ना और रामकुमार ने मिलकर कुल 64 प्वाइंट हासिल किए तो वहीं उनके विपक्षी को केवल 51 प्वाइंट मिले।
सफर
पहले ATP टाइटल के लिए ऐसा रहा बोपन्ना और रामकुमार का सफर
बोपन्ना और रामकुमार ने अमेरिकन-ब्राजीलियन जोड़ी जेमी सेरेटानी और फर्नांडो रैंबोली को राउंड ऑफ 32 में सीधे सेटों में हराते हुए अपना अभियान शुरु किया था। राउंड ऑफ 16 में उन्होंने अमेरिकी जोड़ी नाथानिएल लैमोंस और जैक्सन विथ्रो को 6-7(4), 7-6(3), 10-4 से हराया था।
सेमीफाइनल में उन्होंने चौथी वरीयता प्राप्त बोस्निया और मैक्सिको को टोमिस्लाव ब्रिक और सैंटियागो गोंजालेज को 6-2, 6-4 से हराया था। फाइनल जीतकर उन्होंने खिताब अपने नाम किया।
करियर
ऐसा रहा है बोपन्ना का करियर
रोहन बोपन्ना अपने करियर में अब तक 20 डबल्स टाइटल जीत चुके हैं। उन्होंने ATP इवेंट्स में 28 बार उपविजेता की उपलब्धि भी हासिल की है। वह अब तक एक भी बार ग्रैंड स्लैम नहीं जीत सके हैं।
वह अब तक चार ATP 1000 मास्टर्स खिताब जीत चुके हैं जिसमें मोंटे कार्लो (2017), मैड्रिड ओपन (2015) और पेरिस मास्टर्स (2011, 2012) शामिल है। फिलहाल डबल्स में वह 43वीं वरीयता प्राप्त हैं।
जानकारी
ऐसा रहा है रामकुमार का करियर
रामकुमार रामनाथन 2018 में ATP टूर सिंगल्स के फाइनल में पहुंचे थे। सिंगल्स में फिलहाल रामकुमार की रैंकिंग 184 है। सिंगल्स में वह तक 22 मैच जीते हैं और 32 में उन्हें हार मिली है।