बोल्ट का आलोचकों को जवाब, मुझे पोग्बा और स्टर्लिंग का मिल रहा है सपोर्ट
दुनिया के सबसे तेज धावक जमैका के स्टार उसैन बोल्ट एथलेटिक्स छोड़कर फुटबॉलर बनने की कोशिश कर रहे हैं। बोल्ट का बचपन से ही सपना था, कि वो फुटबॉलर बनें। हालांकि बोल्ट अभी तक क्लब्स को यकीन दिलाने में नाकाम रहे हैं। लेकिन बोल्ट का कहना है, कि उन्हें कुछ बड़े फुटबॉलर्स का सपोर्ट मिल रहा है। बोल्ट के मुताबिक उन्हें फ्रांस के पॉल पोग्बा और इंग्लैंड के रहीम स्टर्लिंग का पूरा सहयोग मिल रहा है।
एथलेटिक्स छोड़कर फुटबॉल ट्रेनिंग ले रहे थे बोल्ट
बोल्ट ने इसी साल से फुटबॉल की ट्रेनिंग लेनी शुरू की थी, और उन्होंने सोचा था कि वे अपने बचपन का सपना पूरा कर लेंगे। बोल्ट ने सबसे पहले जर्मनी की टॉप क्लब्स में से एक बोरुशिया डॉर्टमंड के साथ ट्रेनिंग लेना शुरु किया था। डॉर्टमंड छोड़ने के बाद बोल्ट अमेरिका के सेंट्रल कोस्ट मरीनर्स क्लब के साथ ट्रेनिंग ले रहे थे। बोल्ट ने उम्मीद की थी कि यह अमेरिकन क्लब उन्हें कॉन्ट्रैक्ट देगा और प्रोफेशनल फुटबॉलर बनाएगा।
8 ओलंपिक गोल्ड फिर भी आलोचना झेल रहे हैं बोल्ट
बोल्ट ने एथलेटिक्स में 8 ओलंपिक गोल्ड मेडल जीते हैं, जो कि अपने आप में अदभुत उपलब्धि है। लेकिन फिर भी उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। आयरलैंड के पूर्व स्ट्राइकर एंडी किओह ने बोल्ट की एक फुटबॉलर के तौर पर तगड़ी आलोचना की है। किओह ने कहा था कि बोल्ट का फर्स्ट टच ट्रेम्पोलिन जैसा है। बोल्ट के अनुसार उनके पास कई ऑफऱ थे, लेकिन उन्हें पहले इस आलोचना का जवाब देना होगा।
बोल्ट ने दिया किओह का सटीक जवाब
फुटबॉलर बनने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे बोल्ट ने, किओह द्वारा की गई आलोचना का जवाब बेहद सटीक तरीके से दिया है। बोल्ट ने कहा- "लोग जो चाहते हैं वो कहेंगे ही और मुझे इसकी आदत है। फुटबॉल वह चीज है जिसे मैं हद से ज्यादा प्यार करता हूं और हासिल करना चाहता हूं। क्या किओह अब उस लेवल पर हैं जिस पर उन्होंने फुटबॉल खेलना शुरू किया था।"
पोग्बा और स्टर्लिंग ने बोल्ट को सपोर्ट किया
बोल्ट के मुताबिक उन्हें विश्व कप विजेता फ्रांस के पॉल पोग्बा और मैनचेस्टर सिटी स्टार रहीम स्टर्लिंग का पूरा सपोर्ट मिल रहा है। पूर्व जमैकन धावक ने कहा- "मैं पैट्रिक विएरा और कई अन्य बड़े फुटबॉलर्स से मिला। पोग्बा और स्टर्लिंग ने मेरी ट्रेनिंग देखी है और उनका कहना है कि मैं यह कर सकता हूं। वे मुझे सपोर्ट करते हैं और इसीलिए मैं किसी साधारण खिलाड़ी की बातों पर ध्यान नहीं देता हूं।"