विराट कोहली के बल्ले से निकली 5 बेमिसाल पारियों पर एक नजर
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मंगलवार (5 नवंबर) को 36 साल के हो गए। साल 1988 में दिल्ली में जन्में कोहली ने भारतीय टीम के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन पारियां खेली हैं। कोहली 2011 वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम के भी सदस्य रहे थे। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज जीती थी। ऐसे में आइए उनकी 5 बेमिसाल पारियों पर एक नजर डाल लेते हैं।
183 रन बनाम पाकिस्तान
साल 2012 के एशिया कप में भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला हुआ था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 329/6 का पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया। जवाब में गौतम गंभीर खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए कोहली ने 148 गेंदों का सामना किया और 183 रन बनाए। उनके बल्ले से 22 चौके और 1 छक्का निकला। उनकी स्ट्राइक रेट 123.46 की रही। भारत को मैच में 6 विकेट से जीत मिली थी।
149 रन बनाम इंग्लैंड
साल 2014 की टेस्ट सीरीज में कोहली पूरी तरह से फ्लॉप थे। 2018 में भारत फिर इंग्लैंड दौरे पर गई। पहले टेस्ट में भारतीय टीम के 5 बल्लेबाज 100 रन पर ही पवेलियन लौट गए थे। कोहली ने एक छोर संभाले रखा और 225 गेंदों में 149 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 22 चौके और 1 छक्का निकला। दूसरी पारी में भी कोहली ने 51 रन बनाए थे। हालांकि, भारतीय टीम वह मुकाबला 31 रन से हार गई थी।
82 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया
साल 2016 के टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था। सुपर-10 के मुकाबले में कंगारू टीम ने 160/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में भारतीय टीम के 3 बल्लेबाज 49 रन पर पवेलियन में थे। कोहली ने उस मैच में 51 गेंदों का सामना किया था और 82 रन बनाए। उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 160.78 की रही थी। भारतीय टीम को 6 विकेट से जीत मिली थी।
115 और 141 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया
साल 2014 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 517/7 का स्कोर बनाया था। जवाब में कोहली के बल्ले से 184 गेंदों में 115 रन निकले थे। उन्होंने 12 चौके लगाए थे। भारतीय टीम की पारी 444 पर खत्म हुई थी। भारतीय टीम को जीत के लिए 315 रन बनाने थे। कोहली ने 175 गेंदों में 141 रन बनाए। उनके बल्ले से 16 चौके और 1 छक्का निकला। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 48 रन से जीता था।
82 रन बनाम पाकिस्तान
साल 2022 के टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159/8 का स्कोर बनाया था। जवाब में भारत के 4 बल्लेबाज सिर्फ 31 रन पर पवेलियन में थे। यहां से कोहली ने पारी को संभाला और 53 गेंदों में 82 रन की शानदार पारी खेली। उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 154.71 की रही थी। भारतीय टीम हारा हुआ मुकाबला 4 विकेट से जीत गई थी।