Page Loader
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत, जानिए आंकड़े
भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रन से हराया (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत, जानिए आंकड़े

Aug 02, 2023
11:43 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 200 रन से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। वनडे में रनों के लिहाज से भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2018 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने वेस्टइंडीज को 224 रन से हराया था। इसके साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज को 2007 में वडोदरा में 160 रन और 2011 में इंदौर में 153 रन से मात दी थी।

रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने बनाया यह खास रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ अपनी लगातार 13वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज (2007-23) जीती है। इसके साथ ही भारत ने एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने के रिकॉर्ड को और मजबूत कर लिया है। अन्य सबसे ज्यादा द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत की बात करें तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को 11 बार (1996-21), पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 10 बार (1999-22) और भारत ने श्रीलंका को 10 बार (2007-23) हराया है।