IPL 2025 को लेकर लिया गया बड़ा फैसला, जानिए कितने मैच खेले जाएंगे
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस सीजन मैचों की संख्या को नहीं बढ़ाया जाएगा। पिछले सीजन की तरह IPL 2025 में भी 74 मुकाबले होंगे। खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। पहले रिपोर्ट्स थीं कि IPL 2025 में 84 मैच होंगे। IPL के मीडिया राइट्स में हर साल मैच बढ़ाने की बात कही गई थी। 2025 और 2026 में 84 और 2027 में 94 मैच होने थे।
क्यों लिया गया यह फैसला?
भारतीय क्रिकेट टीम लगातार तीसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने की दावेदार है। यह मुकाबला 11 जून को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस पक्ष में है कि भारतीय खिलाड़ियों को इस बड़े मुकाबले से पहले पर्याप्त आराम मिल सके। ऐसा माना जा रहा है कि IPL 2025 मार्च में शुरू होगा और मई के अंतिम सप्ताह तक खेला जाएगा।
BCCI की तरफ से नहीं हुआ है कोई फैसला
हाल ही में BCCI के सचिव जय शाह ने कहा था, "हमने IPL 2025 में 84 मैचों को आयोजित किए जाने के संबंध में कोई भी निर्णय नहीं लिया है। यह अनुबंध का हिस्सा है और यह BCCI पर निर्भर करता है कि सीजन में 74 या 84 कितने मैचों का आयोजन होगा।" मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो IPL 2025 में 5 खिलाड़ी रिटेन हो सकते हैं। इसके अलावा इस बार राइट टू मैच का विकल्प भी नहीं होगा।
नवंबर में भारत से बाहर हो सकती है नीलामी
IPL के 18वें सीजन के लिए बड़ी नीलामी नवंबर में हो सकती है। पिछले साल की तरह इस बार भी नीलामी का आयोजन मिडिल ईस्ट में होगा। पिछले साल की नीलामी दुबई में हुई थी और इस बार दोहा या अबू धाबी में आयोजित की जा सकती है। ऐसी भी खबर है कि हाल ही में क्रिकेट में भारी निवेश करने वाला सऊदी अरब भी नीलामी की मेजबानी करने में दिलचस्पी रख रहा है।
इस कारण नवंबर में होगी नीलामी
BCCI शाह 1 दिसंबर से ICC चेयरमैन का कार्यभार संभालेंगे। वह क्रिकेट की वैश्विक संस्था के मुखिया बनने वाले सिर्फ 5वें भारतीय हैं। BCCI उनके सचिव रहते ही IPL की नीलामी कराना चाहता है। यही कारण है कि नीलामी का नवंबर में होना तय माना जा रहा है। इसी कारण बोर्ड जल्द ही रिटेंशन से जुड़े हुए नियमों के बारे में सोच रहा है। बता दें कि, IPL 2024 का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने जीता था।