Page Loader
वेस्टइंडीज को बड़ा झटका, जेसन होल्डर चोट के कारण टी-20 विश्व कप 2024 से हुए बाहर
जेसन होल्डर टी-20 विश्व कप 2024 से हुए बाहर (तस्वीर: एक्स/@ICC)

वेस्टइंडीज को बड़ा झटका, जेसन होल्डर चोट के कारण टी-20 विश्व कप 2024 से हुए बाहर

May 26, 2024
08:03 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होने से जा रहा है। इससे पहले वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख ऑलराउंडर जेसन होल्डर चोट के कारण पूरे विश्व कप से बाहर हो गए हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि कर दी है और उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मैककॉय को टीम में शामिल किया गया है। आइए इस पूरी खबर पर नजर डालते हैं।

कारण

होल्डर को कैसे लगी थी चोट?

रिपोर्ट के अनुसार, होल्डर को काउंटी चैंपियनशिप के दौरान चोट लग गई थी और वह अभी तक उससे उबर नहीं पाए हैं। ऐसे में बोर्ड ने उनकी जगह मैककॉय को टीम में शामिल किया है। बता दें कि होल्डर ने 63 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 28.87 की औसत से 66 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/27 विकेट का रहा है। इसी तरह उन्होंने 44 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 491 रन भी अपने नाम किए हैं।

प्रदर्शन

कैसा रहा है मैककॉय का टी-20 करियर?

मैककॉय ने 2019 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। वह अब तक 33 मैचों में 21.46 की औसत और 8.50 की इकॉनमी से 43 विकेट चटका चुके हैं। वह 2 बार 4 और एक बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 6/17 विकेट का रहा है। इसी तरह वह 112 टी-20 मैचों में 22.67 की औसत से 145 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

जानकारी

टी-20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम

वेस्टइंडीज की संशोधित टीम: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, ओबेद मैककॉय, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड और रोमारियो शेफर्ड।