श्रीलंका को लगा एक और झटका, वनिंदु हसरंगा चोटिल होने के कारण वनडे सीरीज से बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच चल रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में लंका टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा हैमस्ट्रिंग के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह जेफरी वैंडर्से को टीम में जगह मिली है। इससे पहले मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका भी चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
पहले वनडे में हसरंगा ने की थी शानदार गेंदबजी
हसरंगा ने पहले वनडे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने विराट कोहली (23) के रूप में अपना पहला विकेट लिया था। इसके बाद भी उनकी शानदार गेंदबाजी जारी रही और उन्होंने केएल राहुल (31) के अलावा कुलदीप यादव (2) को भी अपना शिकार बनाते हुए पवेलियन की राह दिखाई। इससे भारतीय टीम बैकफुट पर आ गई थी। हसरंगा ने अपने कोटे के 10 ओवर में 58 रन खर्च कर ये सफलाएं अर्जित की।
कैसा रहा है हसरंगा का वनडे करियर?
हसरंगा ने जुलाई 2019 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 55 मैचों में 25.88 की औसत और 5.12 की इकॉनमी से 87 विकेट चटका चुके हैं। वह 4 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/19 विकेट का रहा है। बल्लेबाजी में उन्होंने 22.97 की औसत रेट से 919 रन बनाए हैं। उन्होंने 80* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 अर्धशतक भी लगाए हैं।
कौन है जेफरी वैंडर्से?
जेफरी वैंडर्से श्रीलंका के लिए 22 वनडे खेल चुके हैं। उन्होंने 31.44 की औसत से 27 विकेट झटके हैं। उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल भी लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/10 का रहा है। श्रीलंका के लिए यह खिलाड़ी 14 टी-20 मुकाबले भी खेल चुका है। इस दौरान वैंडर्से ने 7 विकेट लिए हैं। उन्होंने 1 टेस्ट मैच भी खेला है और 2 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2015 में खेला था।
चोट के कारण श्रीलंका की टीम को हो रही काफी परेशानी
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरूआत से पहले दुष्मंथा चमीरा और नुवान तुषारा चोटिल हो गए थे। ऐसे में श्रीलंकाई टीम चोटिल गेंदबाजों की समस्या से जूझ रही है। SLC ने मोहम्मद शिराज और ईशान मलिंगा के रूप में 2 नये चेहरों को टीम में जोड़ने के साथ-साथ 3 स्टैंडबाई खिलाड़ियों की भी घोषणा की थी। बोर्ड ने कुसल जेनिथ, प्रमोद मदुशन और जेफरी को स्टैंडबाई खिलाड़ियों के रूप में रखा था। अब जेफर टीम का हिस्सा बने हैं।