BBL: एडम जैम्पा के रन आउट प्रयास को तीसरे अंपायर ने नकारा
क्या है खबर?
बिग बैश लीग (BBL) के 27वें मैच में गजब वाक्या देखने को मिला।
लेग स्पिनर एडम जैम्पा ने नॉन-स्ट्राइकर टॉम रोजर्स को रन आउट करने की कोशिश की, लेकिन वे विफल हो गए।
मेलबर्न स्टार्स (MS) की कप्तानी करने वाले जैम्पा ने पारी के अंतिम ओवर में मेलबर्न रेनेगेड्स (MR) के बल्लेबाज रोजर्स को रन आउट कर दिया, क्योंकि रोजर्स क्रीज से बाहर निकल गए थे।
हालांकि तीसरे अंपायर ने इस अपील को खारिज कर दिया और रोजर्स नाबाद रहे।
घटनाक्रम
क्यों आउट नहीं दिए गए रोजर्स?
एडम जैम्पा अपने फॉलो-थ्रू से पीछे हट गए और गेंदबाजी छोर पर गिल्लियां बिखेर दीं।
ऐसा करते ही रोजर्स (1*) मैदान से बाहर जाने लगे। मैदानी अंपायर ने उन्हें रुकने के लिए कहा।
इसके बाद मामला तीसरे अंपायर के पास गया और उन्होंने जैम्पा की मांग को खारिज कर दिया।
दरअसल जैम्पा ने गेंदबाजी एक्शन पूरा कर लिया था, मतलब हाथ पूरा घुमा लिया था। इसी के चलते तीसरे अंपायर ने उनकी मांग खारिज कर दी।
ट्विटर पोस्ट
जैम्पा ने ऐसे किया रन आउट का प्रयास
Scenes at the MCG!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 3, 2023
Adam Zampa just ran out Tom Rogers at the non-striker's end, only for the third umpire to overrule it 😮
(📹 via @BBL) #BBL12 pic.twitter.com/mmxfqpNl59
नियम
क्या कहता है ICC का नया नियम?
मार्च 2022 में मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने नॉन-स्ट्राइकर रन-आउट के नियम को फिर से परिभाषित किया था।
पहले इस प्रकार आउट देने को विवादास्पद माना जाता था और इसे 'मांकडिंग' के रूप में जाना जाता था।
पिछले साल सितंबर में ICC ने एक बयान में कहा था कि अब इसे विवादास्पद नहीं बल्कि नियम अनुसार 'रन आउट' माना जाएगा।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2019 में रविचंद्रन अश्विन और जोस बटलर के बीच हुई घटना ने इस बहस को नया जन्म दिया था।
पिछला विवाद
दीप्ति शर्मा के रनआउट ने फिर दी विवाद को हवा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्पिनर दीप्ति शर्मा ने सितंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में रन आउट कर फिर विवाद को हवा दी थी।
तब दीप्ति ने चार्लोट डीन को रन आउट किया।
तब कई फैंस और विशेषज्ञों ने दीप्ति के कार्य को अनुचित बताते हुए उनकी आलोचना की थी।
हालांकि, टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर सहित कई भारतीय खिलाड़ी ऑलराउंडर के समर्थन में सामने आए थे।
लेखा-जोखा
मैच का लेखा-जोखा
रेनेगेड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141/7 रन बनाए।
मध्यक्रम के बल्लेबाज मैकेंजी हार्वे की 23 गेंदों में 32* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
142 रनों का पीछा करने उतरी स्टार्स टीम लगातार विकेट पतन के चलते 20 ओवरों में 108 रन ही बना सकी।
निक लार्किन (48*) और हिल्टन कार्टराईट (20) ही दोहरे अंक के पार पहुंचे।
रोजर्स (5/16) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रेनेगेड्स ने मैच 33 रनों से जीत लिया।