LOADING...
बिग बैश लीग 2022-23: पर्थ स्कॉर्चर्स ने जीता खिताब, इस सीजन में बने ये प्रमुख रिकॉर्ड्स 
पर्थ स्कॉर्चर्स ने जीता खिताब (तस्वीर: ट्विटर/@BBL)

बिग बैश लीग 2022-23: पर्थ स्कॉर्चर्स ने जीता खिताब, इस सीजन में बने ये प्रमुख रिकॉर्ड्स 

Feb 05, 2023
12:33 pm

क्या है खबर?

बिग बैश लीग (BBL) 2022-23 के फाइनल में पर्थ स्कॉचर्स ने ब्रिस्बेन हीट को 5 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 175/7 का स्कोर बनाया। जवाब में कप्तान एश्टन टर्नर (53) के अर्धशतक की मदद से स्कॉचर्स ने 20वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया। बता दें कि स्कॉर्चर्स ने अपना पांचवां खिताब जीता है। इस सीजन के प्रमुख आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

मैट शॉर्ट 

शॉर्ट चुने गए 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट'  

एडिलेड स्ट्राइकर्स के सलामी बल्लेबाज मैट शॉर्ट को इस सीजन का 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया है। वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 14 मैचों में 35.23 की औसत और 144.47 की स्ट्राइक के साथ 458 रन अपने नाम किए। उन्होंने सीजन की शुरुआत में सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के खिलाफ अर्धशतक बनाने के अलावा, होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ शतक (100*) भी लगाया। पर्थ के हारून हार्डी ने सर्वाधिक (460) रन बनाए।

सीन एबॉट 

सीन एबॉट ने चटकाए सर्वाधिक विकेट

सिडनी सिक्सर्स के तेज गेंदबाज सीन एबॉट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 15 मैचों में 14.03 की औसत और 11.30 की स्ट्राइक रेट के साथ 29 विकेट लेकर सीजन का अंत किया। उन्होंने थंडर के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (3/9) किया। ब्रिस्बेन हीट के माइकल नेसर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 17 मैचों में 19.03 की औसत के साथ 26 विकेट अपने नाम किए।

टीम स्कोर 

सबसे कम और सबसे बड़ा टीम स्कोर

16 दिसंबर, 2022 को स्ट्राइकर्स ने थंडर को महज 15 रनों पर समेट दिया। यह टी-20 क्रिकेट में अब तक का सबसे कम टीम स्कोर है। वहीं 5 जनवरी, 2023 को स्ट्राइकर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ 230/3 का स्कोर बनाया। यह BBL के इतिहास में लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए सबसे बड़ा टीम स्कोर बन गया है। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए स्ट्राइकर्स से शॉर्ट ने शतक (100*) लगाया था।

स्टीव स्मिथ 

स्मिथ ने लगाए दो शतक 

स्टीव स्मिथ ने BBL 2022-23 सीजन में सिडनी सिक्सर्स के लिए केवल पांच मैच खेले हैं। उन्होंने इनमें 86.50 की अविश्वसनीय औसत और 174.74 की दमदार स्ट्राइक रेट के साथ 346 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने दो शतक भी लगाए हैं। विशेष रूप से वह इस सीजन में दो शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी रहे। उनके अलावा जो क्लार्क और शॉर्ट ही दूसरे खिलाड़ी थे, जिन्होंने इस सीजन में एक-एक शतक दर्ज किए।

हैट्रिक 

इस सीजन में लगी दो हैट्रिक 

BBL 2022-23 में दो हैट्रिक देखने को मिली। ब्रिस्बेन हीट के नेसर ने मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ हैट्रिक ली। इसके अलावा नाथन एलिस (4/27) ने थंडर के खिलाफ हैट्रिक ली। वह BBL इतिहास में हैट्रिक लेने वाले नौवें गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले जेवियर डोहर्टी, एंड्र्यू टाई, जोश लालोर, हारिस रऊफ, राशिद खान, गुरिंदर संधू, कैमरन बॉयस और नेसर ऐसा कर चुके हैं। टाई इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसके नाम दो हैट्रिक हैं।

जानकारी

टाई ने पूरे किए 300 टी-20 विकेट 

टाई सबसे तेज 300 टी-20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने अपने 211वें मैच में इस उपलब्धि को हासिल किया है। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (213) को पीछे छोड़ दिया।

उपलब्धि 

शॉर्ट ने हासिल की ये उपलब्धि  

शॉर्ट BBL के एक सीजन में 400 रन के साथ-साथ 10 से अधिक विकेट लेने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 17 जनवरी को सिक्सर्स के खिलाफ मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने इस सीजन में 11 विकेट अपने नाम किए। BBL के अब तक के इतिहास में उनसे पहले डार्सी शॉर्ट और मार्कस स्टोइनिस ये मुकाम हासिल करने वाले अन्य खिलाड़ी हैं।