बिग बैश लीग: पर्थ स्कॉर्चर्स ने ब्रिस्बेन को हराकर पांचवीं बार जीता खिताब, ये बने रिकॉर्ड्स
बिग बैश लीग (BBL) का खिताबी मुकाबला शनिवार को पर्थ स्कॉर्चर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेला गया। इसमें पर्थ की टीम ने रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए पांचवीं बार खिताब अपने नाम कर लिया। ब्रिस्बेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए थे। जवाब में पर्थ ने 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
कैसी रही ब्रिस्बेन की बल्लेबाजी?
ब्रिस्बेन की शुरुआत शानदार रही थी। सलामी बल्लेबाज जो ब्राउन ने 12 गेंद में 25 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौका और एक छक्का लगाया। सैम हेजलेट ने 34 रनों का योगदान दिया। नाथन मैकस्वीनी ने सबसे ज्यादा 41 रन की पारी खेली। उन्होंने 3 चोके और एक छक्का लगाया। आखिरी ओवरों में मैक्स ब्रायंट ने सिर्फ 14 गेंद में 31 रन बना दिए। पर्थ के लिए जेसन बेहरेनडॉर्फ और मैथ्यू केली ने 2-2 विकेट लिए।
कैसी रही पर्थ की बल्लेबाजी?
पर्थ के सलामी बल्लेबाज स्टीफन एस्किनाजी ने 19 गेंद में 21 रन बनाए। वहीं कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने 15 और एरोन हार्डी ने 17 रन की पारी खेली। जोश इंगलिस और एश्टन टर्नर ने पर्थ की पारी को संभाला और दोनों के बीच 52 गेंद में 80 रन की साझेदारी हुई। टर्नर ने 12वां अर्धशतक लगाया। यहीं से मुकाबला बदल गया और पर्थ ने मैच अपने नाम कर लिया। स्पेंसर जॉनसन और मैथ्यू कुह्नमैन को एक-एक विकेट मिला।
दोनों टीमों के आंकड़े
दोनों टीमों के बीच बिग बैश लीग के इतिहास में 21 मुकाबले खेले गए हैं। ब्रिसबेन हीट को सात बार जीत मिली है तो फाइनल में जीत के साथ पर्थ स्कॉर्चर्स ने 14 बार जीत का स्वाद चख लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिसबेन ने तीन और पर्थ ने सात मुकाबले जीते हैं तो रन का पीछा करते हुए ब्रिसबेन ने चार बार जीत हासिल की है। वहीं पर्थ को सात मैचों में जीत मिली है।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और विकेट लेने वाले खिलाड़ी
एरोन हार्डी ने BBL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। वह पर्थ के लिए खेलते हैं। उन्होंने 15 मैच में 41.81 की औसत और 141.10 की स्ट्राइक रेट से 460 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90 रन रहा। वहीं सिडनी सिक्सर्स के सीन एबॉट ने लीग में सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने 15 मैच में 29 विकेट अपने नाम किए और उका औसत 14.03 का रहा। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 9 रन देकर 3 विकेट है।
मैच में बने ये रिकॉर्ड
एंड्रयू टाय टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। उन्होंने राशिद खान का रिकॉर्ड तोड़ा है। टाय ने 211वें मैच में यह कारनामा किया है। राशिद ने 213 मैच में 300 विकेट लिए थे। टर्नर ने 32 गेंद में 53 रन बनाए और वह पर्थ के लिए 2,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। पर्थ आठवीं बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही और पांचवीं बार फाइनल जीता।