इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम में नहीं चुने गए भुवनेश्वर कुमार, जानिए कारण
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान बीते सप्ताह किया गया, जिसमें भुवनेश्वर कुमार को नहीं चुना गया। दरअसल, भुवनेश्वर ने पिछले तीन सालों से अधिक समय से फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेला है। ऐसे में टीम प्रबंधन उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए फिट नहीं समझ रहे हैं और उनको टीम से बाहर रखने का यही मुख्य कारण है।
भुवनेश्वर अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए फिट नहीं- सूत्र
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एक सूत्र ने कहा, "चयनकर्ताओं को लगता है कि वह अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए फिट नहीं हैं, विशेष रूप से इतने लंबे दौरे पर।" भारतीय टीम तीन महीने से ज्यादा समय के लिए 02 जून को इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी। इस बीच कोहली की अगुवाई में टीम कुल छह टेस्ट मैच खेलेगी। ऐसे में फिटनेस के चलते भुवनेश्वर को इतने लम्बे दौरे पर शामिल नहीं किया है।
पिछले तीन सालों से टेस्ट नहीं खेल सके हैं भुवनेश्वर
भुवनेश्वर ने अपना आखिरी टेस्ट 24-27 जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में खेला था। उसके बाद से उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेला है।
चोट से जूझते रहे हैं भुवनेश्वर
UAE में खेले गए IPL 2020 में जांघ की चोट के चलते भुवनेश्वर लीग से बाहर हो गए थे। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी नहीं जा सके थे। फिर उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी और विजय हजारे में अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित करके इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज में दोबारा से वापसी की। हालांकि, 31 वर्षीय भुवनेश्वर चोट के कारण IPL 2021 के भी कुछ मुकाबले नहीं खेल सके थे।
इंग्लैंड के दौरे में जाएंगे ये गेंदबाज
इंग्लैंड दौरे की भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव के रूप में छह तेज गेंदबाजों को चुना गया है। सिराज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में प्रभावित किया था, ऐसे में उनका टीम में जगह बनाना तय था। मुख्य टीम के अलावा स्टैंडबाई में प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अर्जन नागवासवाला के रूप में तीन तेज गेंदबाज इंग्लैंड का लम्बा दौरा करेंगे।
ऐसा है भारत के इंग्लैंड दौरे का सम्पूर्ण कार्यक्रम
भारत 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगा। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 04 अगस्त को ट्रेंट ब्रिज में होने वाले मुकाबले से होगी। वहीं दूसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान में 12 अगस्त से खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा, चौथा और पांचवा टेस्ट क्रमशः 25 अगस्त, 02 सितंबर और 10 सितंबर से होना है। तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में जबकि चौथा व पांचवा मुकाबला क्रमशः केनिंग्टन ओवल और मैनचेस्टर में खेला जाएगा।