जन्मदिन विशेष: जानिए भुवनेश्वर कुमार के बेहतरीन आंकड़े और रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने साल 2012 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था।
साल 1990 में उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मे भुवी नई और पुरानी गेंद को स्विंग कराने की काबिलियत रखते हैं।
उन्होंने सचिन तेंदुलकर को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहली बार खाता खोले बिना पवेलियन भेजा था। आइए उनके आंकड़ो पर नजर डालते हैं।
करियर
भुवनेश्वर का वनडे करियर
भुवनेश्वर ने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए 121 मैच खेले हैं और 35.11 की औसत से 141 विकेट अपने नाम किए हैं।
इस दौरान उनका इकॉनमी 5.08 का रहा है। उन्होंने एक बार 5 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/42 का है।
उन्होंने अपने वनडे करियर में 5,847 गेंदें फेंकी हैं। वहीं उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने 4, 951 रन बनाए हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से 552 रन बनाए हैं।
आंकड़े
भुवनेश्वर का टेस्ट करियर
टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो भुवनेश्वर ने भारत के लिए 21 मैच खेले हैं और 26.09 की औसत से 63 विकेट लिए हैं। उनका इकॉनमी 2.94 का रहा है।
उन्होंने तीन बार 4 विकेट और चार बार 5 विकेट अपने नाम किए हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबजी 6/82 की रही।
उन्होंने 3, 348 गेंदें फेंकी हैं और बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ 1,644 रन बनाए हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने 22.08 की औसत और 3 अर्धशतक के साथ 552 रन बनाए हैं।
प्रदर्शन
भुवनेश्वर का टी-20 करियर
भुवनेश्वर ने भारत के लिए 87 टी-20 मैच खेले हैं और 23.10 की औसत से 90 विकेट लिए हैं।
उन्होंने तीन बार 4 विकेट और दो बार 5 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/4 का रहा है। उनकी इकॉनमी 6.96 की रही है।
उन्होंने 1,791 गेंदें फेंकी है और बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ 2,079 रन बनाए हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने 67 रन बनाए हैं। वो एक भी अर्धशतक या शतक लगाने में कामयाब नहीं रहे हैं।
घरेलू क्रिकेट
घरेलू क्रिकेट में भुवनेश्वर के आंकड़े
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भुवनेश्वर ने 70 मैच में 26.53 की औसत से 218 विकेट लिए हैं।
लिस्ट-A क्रिकेट में उन्होंने 168 मैच में 31.64 की औसत से 208 विकेट लिए हैं। टी-20 क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 249 मैच में 25.17 की औसत से 256 विकेट लिए हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उन्होंने 146 मैच में 25.79 की औसत से 154 विकेट लिए हैं। उनका इकॉनमी 7.3 का रहा है।