PBKS बनाम SRH: चौथे सबसे तेज 150 IPL विकेट लेने वाले गेंदबाज बने भुवनेश्वर कुमार
क्या है खबर?
दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं। पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ भुवनेश्वर ने चार ओवर में 22 रन देते हुए तीन विकेट चटकाए और इस उपलब्धि को हासिल किया।
वह लीग में 150 विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बने हैं। उन्होंने 138वें मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की है।
आइए जानते हैं लीग में भुवनेश्वर के आंकड़े।
उपलब्धि
अमित मिश्रा से आगे निकले भुवनेश्वर
138 मैचों में 150 विकेट हासिल करके भुवनेश्वर ने अमित मिश्रा (140 मैच) को पछाड़ते हुए सबसे तेज 150 विकेट की लिस्ट में चौथा स्थान हासिल किया है। तेज गेंदबाजों की बात करें तो भुवनेश्वर तीसरे सबसे तेज ऐसा करने वाले गेंदबाज बने हैं।
सबसे तेज 150 विकेट लेने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम है जिन्होंने 105 मैचों में ही अपने 150 विकेट पूरे कर लिए थे।
पावरप्ले
पावरप्ले में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने भुवनेश्वर
भुवनेश्वर ने पावरप्ले में शिखर धवन का विकेट चटकाया था जो पावरप्ले में उनका 54वां विकेट था। वह पावरप्ले में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। भुवी ने इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए संदीप शर्मा (53) को पीछे छोड़ा है।
पावरप्ले में इन दोनों के अलावा जहीर खान (52) और उमेश यादव (51) ने भी 50 से अधिक विकेट हासिल किए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
2018 के बाद यह केवल दूसरा मौका है जब भुवनेश्वर ने एक पारी में तीन विकेट हासिल किए हैं। इस अवधि में खेले 48 मैचों में यह (3/22) भुवनेश्वर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी रहा है।
युजवेंद्र चहल
हाल ही में चहल बने थे दूसरे सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज
हाल ही में भारतीय लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल दूसरे सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। चहल ने 118 मैचों में ही अपने 150 विकेट पूरे कर लिए थे। स्पिनर्स की लिस्ट में वह सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
अब तक 150 विकेट ले चुके सात गेंदबाजों में से चार तेज और तीन स्पिन गेंदबाज हैं। स्पिनर्स में हरभजन सिंह (150) इकलौते ऑफ-स्पिनर स्पिनर हैं।