IPL में 150 विकेट लेने वाले छठे खिलाड़ी बने युजवेंद्र चहल, जानें आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 20वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को तीन रन से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की थी। RR के लिए जीत के नायक युजवेंद्र चहल बने थे, जिन्होंने 41 रन देकर चार विकेट विकेट लिए थे। इस बीच उन्होंने अपने IPL करियर के 150 विकेट पूरे किए हैं। चहल के IPL करियर और रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
शानदार रहा है चहल का IPL करियर
चहल IPL में 150 विकेट का आंकड़ा छूने वाले सिर्फ छठे गेंदबाज बने हैं। लीग में उनसे ज्यादा विकेट अब तक ड्वेन ब्रावो (173), लसिथ मलिंगा (170), अमित मिश्रा (166) और पीयूष चावला (157) ने लिए हैं। इनके अलावा चहल विकेटों के मामले में फिलहाल हरभजन सिंह (150) के साथ बराबरी पर हैं। हालांकि, चहल (21.34) का टूर्नामेंट में औसत हरभजन (26.86) के मुकाबले काफी बेहतर रहा है।
150 विकेट वाले दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बने चहल
चहल IPL में 150 विकेट तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अपनी 118वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। श्रीलंका के लसिथ मलिंगा टूर्नामेंट (105 पारियों) में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं।
एक IPL पारी में संयुक्त रूप से सबसे किफायती इकॉनमी रेट
विशेष रूप से चहल के नाम IPL की पारी में संयुक्त रूप से सबसे किफायती इकॉनमी रेट (1.50) का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2019 में चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ उपलब्धि हासिल की थी। उस मैच में उन्होंने अपने चार ओवरों में सिर्फ छह रन (4-1-6-1) दिए थे। चहल ने यह रिकॉर्ड आशीष नेहरा के साथ साझा किया, जिन्होंने पंजाब के खिलाफ 2009 में सिर्फ छह रन (1/6) दिए थे।
चहल के अन्य रिकार्ड्स
युजवेंद्र चहल (21.34) IPL में सबसे कम गेंदबाजी औसत (टूर्नामेंट में न्यूनतम 40 विकेट) वाले गेंदबाजों की सूची में छठे स्थान पर हैं। वह लसिथ मलिंगा, राशिद खान, कगिसो रबाडा, इमरान ताहिर और जोफ्रा आर्चर से पीछे हैं। चहल ने अपने IPL करियर में तीन बार, चार विकेट अपने नाम किए हैं। वह ऐसा करने वाले अनिल कुंबले, भुवनेश्वर कुमार, मुनाफ पटेल, इमरान ताहिर और उमेश यादव के साथ शामिल हैं।