
IPL: मुंबई इंडियंस द्वारा खेले गए सभी फाइनल्स में किस खिलाड़ी का प्रदर्शन अच्छा रहा?
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 57 रनों से हरा दिया था।
इस जीत के साथ ही MI लगातार दूसरी और कुल छठी बार IPL फाइनल में पहुंची है।
पांच में से चार फाइनल जीतने वाली MI के लिए जीत का हीरो हमेशा नया होता है।
आइए जानते हैं अब तक के फाइनल्स में MI के लिए बेस्ट रहने वाले खिलाड़ियों के बारे में।
किरोन पोलार्ड
पोलार्ड ने बनाए हैं MI के लिए फाइनल में सबसे अधिक रन
किरोन पोलार्ड वर्तमान टीम के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अब तक MI के लिए सभी पांच फाइनल खेले हैं।
उन्होंने इन पांच फाइनल में लगभग 194 की स्ट्राइक रेट के साथ सबसे अधिक 171 रन बनाए हैं।
पोलार्ड पांच में से तीन पारियों में नाबाद रहे हैं और इस दौरान 32 गेंदों में नाबाद 60 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
फाइनल में पोलार्ड से मुंबई को इस बार भी यही उम्मीद होगी।
विकेट
जॉनसन और मलिंगा ने लिए हैं सबसे अधिक विकेट
MI के लिए अब तक सभी पांच फाइनल खेलने वाले लसिथ मलिंगा इकलौते गेंदबाज हैं, लेकिन दो फाइनल में वह एक भी विकेट नहीं ले सके थे।
मिचेल जॉनसन ने MI के लिए दो फाइनल में पांच विकेट चटकाए हैं। 2013 में उन्होंने चार ओवर में 19 रन देकर दो और 2017 में चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिए थे।
मलिंगा ने भी फाइनल में पांच विकेट लिए हैं। हालांकि, दोनों ही इस बार नहीं हैं।
सर्वोच्च स्कोर
सिमंस ने बनाया है सर्वोच्च स्कोर
2015 में CSK के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी MI को पहले ओवर में ही झटका लगा था।
हालांकि, ओपनर लेंडल सिमंस ने 45 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल रहे।
अन्य बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर MI ने 202/5 का स्कोर बनाया था।
IPL फाइनल में यह MI के लिए खेली गई सर्वोच्च व्यक्गित पारी है।
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
बुमराह ने की है सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
पिछले सीजन के फाइनल में MI ने CSK को 150 रनों का लक्ष्य दिया था।
जसप्रीत बुमराह ने पावरप्ले में एक ओवर फेंका और पांच रन खर्च किए। इसके बाद उन्होंने 11वें ओवर में केवल एक रन देकर अंबाती रायडू का विकेट लिया।
17वें ओवर में उन्होंने चार रन दिए और 19वें ओवर में तीन रन देकर ड्वेन ब्रावो का विकेट लिया था।
बुमराह (4-0-14-2) का प्रदर्शन MI के लिए फाइनल में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।