
श्रीलंका की सरजमीं पर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 27 जुलाई को होने वाले पहले टी-20 मैच से हो जाएगी।
इस टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव भारत की कप्तानी करेंगे, जबकि शुभमन गिल टीम के उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे।
3 मैचों की टी-20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह नहीं हैं और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी की अगुआई करते हुए दिखेंगे।
इस बीच श्रीलंका की धरती पर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
#1
हरभजन सिंह (4/12 बनाम इंग्लैंड, 2012)
कोलंबो में 2012 के टी-20 विश्व कप मैच में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170/4 का स्कोर बनाया।
जवाब में इंग्लिश टीम सिर्फ 80 रन पर ही ढेर हो गई थी।
ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने मैच में 4 विकेट लेकर इंग्लिश टीम को समेटने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन दिए और 2 मेडन ओवर फेंके।
#2
अशोक डिंडा (4/19 बनाम श्रीलंका, 2012)
2012 में पल्लेकेले में खेले गए मैच में श्रीलंकाई टीम भारत के खिलाफ 156 रनों का पीछे करते हुए 116 रन पर ढेर हो गई थी।
भारत से इरफान पठान ने शुरुआती विकेट लेकर विपक्षी टीम के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया था। इसके बाद अशोक डिंडा ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, शमिंडा एरंगा और लसिथ मलिंगा को आउट किया।
उन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए थे।
#3
भुवनेश्वर कुमार (4/22 बनाम श्रीलंका, 2021)
2021 में कोलंबो में खेले गए टी-20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 38 रन से हराया था।
उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164/5 का स्कोर बनाया था। जवाब में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 126 रन पर ढेर हो गई थी।
उस मैच में मेजबान टीम को समेटने में भुवनेश्वर कुमार की अहम भूमिका रही थी। उन्होंने 3.3 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।
#4
शार्दुल ठाकुर (4/27 बनाम श्रीलंका, 2018)
शार्दुल ठाकुर ने कोलंबो में 2018 निदाहास ट्रॉफी मैच में श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी।
उन्होंने सलामी बल्लेबाज दानुष्का गुणथिलका को आउट करके भारत के लिए पहला विकेट लिया था। इस तेज गेंदबाज ने थिसारा परेरा, दासुन शनाका और दुष्मंथा चमीरा को भी अपना शिकार बनाया।
शार्दुल ने 4 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट चटकाए और श्रीलंका को 152/9 पर रोक दिया था। भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।