टी-20 अंतरराष्ट्रीय: डेथ ओवर्स में सबसे किफायती तेज गेंदबाज हैं जसप्रीत बुमराह, जानिए आंकड़े
जसप्रीत बुमराह की लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई है। आयरलैंड दौरे पर पर वह भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। इस दौरे पर भारत 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा और पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। बुमराह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेथ ओवर्स (16 से 20) में सबसे किफायती तेज गेंदबाज (न्यूनतम 50 ओवर, पूर्ण सदस्य टीम) हैं। उन्होंने इस सबसे छोटे प्रारूप में डेथ ओवर्स में 7.49 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं।
सूची में ये खिलाड़ी भी हैं शामिल
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 16 से 20 ओवर में सबसे किफायती तेज गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से डेल स्टेन (7.58) और उमर गुल (7.58), तीसरे पर पैट कमिंस (8.05), चौथे पर हारिस राउफ (8.17), 5वें पर मुस्तफिजुर रहमान (8.20), छठे पर मोहम्मद आमिर (8.28) और 7वें पर लसिथ मलिंगा (8.33) हैं। बुमराह ने 60 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 59 पारियों में 70 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी औसत 20.22 की और इकॉनमी 6.62 की रही है।
बुमराह ने सितंबर 2022 से नहीं खेला कोई मैच
बुमराह ने 26 जनवरी, 2016 को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ एडिलेड में टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय 25 सितंबर, 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही हैदराबाद में खेला था। इसके बाद बुमराह चोटिल होकर भारतीय टीम से बाहर हो गए थे। चोट के चलते वह टी-20 विश्व कप 2022, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल भी नहीं खेल सके थे। उन्होंने न्यूजीलैंड में अपनी पीठ की सर्जरी कराई थी।