ये हैं IPL फाइनल्स में गेंदबाजों द्वारा किए गए पांच सबसे बेहतरीन प्रदर्शन

क्रिकेट में एक कहावत है कि अच्छी बल्लेबाजी आपको मैच जिताती है और अच्छी गेंदबाजी आपको टूर्नामेंट जिताती है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दुनिया के तमाम दिग्गज बल्लेबाज और गेंदबाज हिस्सा लेते हैं और प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी होती है। फाइनल मुकाबलों में हर खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ना चाहता है। इसी क्रम में एक नजर डालते हैं अब तक के IPL फाइनल्स में गेंदबाजों द्वारा किए गए बेस्ट प्रदर्शनों पर।
पिछले सीजन के फाइनल में MI ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए 149/8 का स्कोर खड़ा किया था। CSK के लिए दीपक चाहर ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए थे। स्कोर का पीछा करने उतरी CSK के अंबाती रायडू और ड्वेन ब्रावो को जसप्रीत बुमराह ने अपना शिकार बनाया था। बुमराह ने अपने चार ओवरों में केवल 14 रन खर्च किए जो IPL फाइनल में पूरे ओवर्स फेंकने के बाद सबसे बेहतरीन गेंदबाजी है।
IPL के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने सबको चौंकाते हुए फाइनल में जगह बनाई थी जहां उनका सामना CSK से हुआ था। राजस्थान के लिए यूसुफ पठान ने चार ओवर्स में केवल 22 रन खर्च करते हुए तीन विकेट लिए, लेकिन CSK 163 रन बनाने में सफल रही थी। बल्लेबाजी में भी पठान ने 39 गेंदों में 56 रन बनाए और अपनी टीम को पहले सीजन का चैंपियन बनाया था।
2011 IPL फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने RCB के खिलाफ 205/5 का स्कोर बनाया था। मुरली विजय (95) और माइकल हसी (63) ने बेहतरीन पारियां खेली थीं। आक्रामक बल्लेबाजों से सजी RCB को अश्विन ने संभलने का मौका नहीं दिया और चार ओवर्स में केवल 16 रन देते हुए तीन विकेट हासिल किए थे। अश्विन ने क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल के बड़े विकेट चटकाए और CSK को चैंपियन बनाया था।
2013 में MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148/9 का स्कोर बनाया जिसमे पोलार्ड ने नाबाद 60 रन बनाए थे। CSK के लिए अल्बी मोर्कल ने तीन ओवर्स में केवल 12 रन खर्च करते हुए दो विकेट हासिल किए थे। MI के लिए मिचेल जॉनसन ने चार ओवरों में केवल 19 रन खर्च किए और दो विकेट अपने नाम किए। हरभजन ने भी तीन ओवर में केवल 14 रन देकर दो विकेट लिए और MI पहली बार चैंपियन बनी थी।
2017 में MI पहले बल्लेबाजी करते हुए 129/8 का स्कोर बना सकी थी। राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स के लिए जयदेव उनादकट ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए। वाशिंग्टन सुंदर ने चार ओवर में 13 रन खर्च किए थे। MI ने फाइनल एक रन से अपने नाम किया था और मिचेल जॉनसन ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थे। कर्ण शर्मा ने अपना चार ओवर्स में केवल 18 रन खर्च किए थे।