LOADING...
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: टेस्ट मैच की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी
डेल स्टेन इस सूची के शीर्ष खिलाड़ियों में हैं (तस्वीर: एक्स/@ICC)

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: टेस्ट मैच की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी

Nov 13, 2025
06:11 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट मुकाबलों में हमेशा गेंदबाजों का दमखम देखने को मिला है। कई भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने इन रोमांचक मुकाबलों में अपनी शानदार गेंदबाजी से मैच का रुख बदला है। किसी ने स्विंग से कहर बरपाया तो किसी ने स्पिन से बल्लेबाजों को मात दी। ऐसे में आइए आगामी सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।

#1

लांस क्लूजनर (8/64, 1996) 

इस सूची में पहले स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी लांस क्लूजनर हैं। उन्होंने साल 1996 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में घातक गेंदबाजी की थी। भारतीय टीम चौथी पारी पारी में 467 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी। क्लूजनर ने 21.3 ओवर में 4 मेडन के साथ 64 रन देकर 8 विकेट चटकाए थे। पूरी भारतीय टीम 137 रन पर ऑलआउट हो गई थी। दक्षिण अफ्रीका को 329 रन से जीत मिली थी।

#2

डेल स्टेन (7/51, 2010) 

दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन हैं। उन्होंने साल 2010 में नागपूर के मैदान पर भारतीय टीम के खिलाफ शानदार आंकड़े दर्ज किए थे। भारत की पहली पारी में उन्होंने 16.4 ओवर गेंदबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने 6 मेडन ओवर के साथ 51 रन खर्च करते हुए 7 विकेट लिए थे। भारत की पारी 233 रनों पर समाप्त हुई थी। उस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पारी और 6 रन से जीता था।

#3

शार्दुल ठाकुर (7/61, 2022) 

शार्दुल ठाकुर इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने साल 2022 में जोहान्सबर्ग के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7/61 के आंकड़े दर्ज किए थे। शार्दुल ने 17.5 ओवर गेंदबाजी की थी और 3 मेडन ओवर भी डाले थे। भारतीय टीम पहली पारी में 202 रन बनाकर आउट हो गई थी। शार्दुल की खतरनाक गेंदबाजी के कारण दक्षिण अफ्रीका की पारी 229 रन पर समाप्त हुई। हालांकि, ये मुकाबला भारतीय टीम 7 विकेट से हार गई थी।

#4

रविचंद्रन अश्विन (7/66, 2015)

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके रविचंद्रन अश्विन इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की थी। नागपूर टेस्ट की चौथी पारी में उन्होंने 29.5 ओवर गेंदबाजी की थी और 7 मेडन ओवर के साथ 66 रन देकर 7 विकेट लिए थे। 310 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 185 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। उसे 124 रन से हार मिली थी।